*वाराणसी में जन्माष्टमी के पहले राधा-कृष्ण की इस जोड़ी ने लोगों को किया सतर्क, मास्क और वैक्सीन के लिए किया जागरूक*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पूरे देश में श्री कृष्ण जन्माष्टमी की धूम है, अभी से ही लोग कल की पूजा की तैयारियों में जुटे हुए है। वहीं कोरोना वायरस का खतरा अभी भी टला नहीं है, जिसे लेकर सतर्क रहना बहुत ही जरूरी है। ऐसे में वाराणसी के एक पार्षद को जन्माष्टमी के मौके पर लोगों को वायरस की तीसरी लहर के प्रति जागरूक करने के लिए एक अनोखी मुहिम अपनाते हुए देखा गया। उन्होंने राधा कृष्ण के रूप में बच्चों के जरिए लोगों में तीसरी को लेकर सतर्कता बरतने और जागरूक रहने का संदेश दिया।
कोरोना वायरस के दोनों लहरों का दंश पूरा विश्व झेल चुका है, वहीं तीसरी लहर की भी संभावनाएं जताई जा रही हैं। जिसको देखते हुए कृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व वाराणसी के भारतीय जनता पार्टी से बंगाली टोला वार्ड के पार्षद ने एक अनोखा जागरूक अभियान चलाया।
इस दौरान राधा- कृष्ण की मनमोहक जोड़ी शहर में मास्क और वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों को जागरूक करते हुए नजर आए। इसके साथ ही बच्चों ने लोगों को सन्देश दिया कि मास्क जरूर पहने और वैक्सीन जरूर लगवाएं।