सात फेरे लगाने के पहले सात पौधे लगाकर ली प्रकृति सुरक्षा का संकल्प

सात फेरे लगाने के पहले सात पौधे लगाकर ली प्रकृति सुरक्षा का संकल्प

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* अपने बाग में फलदार, छायादार पौधा लगाकर दी नया संदेश

* कल परिणय सूत्र में बधेगी इंदिरा प्रियदर्शनी

मीरगंज (गोपालगंज): हाथों में सगाई की मेंहदी, चेहरे पर मुस्कुराहट, आंखों में कजरी की चमक और दोनों हाथों में फलों के राजा आम का पौधा लिए अपने चारदीवारी से निकल कर अपने बाग में पहुंचे युवती अपने ही हाथों से मिट्टी निकाल पौधा लगाकर अपने मांगलिक जीवन की शुरुआत के लिए इस धारा को प्रार्थना करती है। यह देख घर परिवार से लेकर वैवाहिक कार्यक्रम में पहुंचे लोगों के सामने यह आश्चर्य दृश्य देख सभी अचरज करने लगते है कि कल वैवाहिक बन्धन में बंधने वाली युवती यह क्या कर रही है। लेकिन जब इसके छुपे रहस्य को लोगों को पता चलता है तो सभी अपनी बिटिया के इस संकल्प की सराहना करने लगते है। मै जिसकी बात करते आया वह गोपेश्वर काॅलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ सी.पी. सिंह की बेटी इंदिरा प्रियदर्शनी उर्फ रानी है। जो शुक्रवार को वैवाहिक बन्धन में बंधने के पूर्व सात पौधे लगाकर पर्यावरण सुरक्षा करने का संकल्प ली। विवाह पूर्व उपहार में पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश के साथ दिए गए पौधों को रानी ने खुद अपने बाग में पर्यावरण विद के साथ पौधा लगाकर जीवन में किसी भी कार्य की शुरुआत इस धारा को पौधा समर्पित करके ही करने का संकल्प ली। एम ए सी करने वाली रानी शुक्रवार को पश्चिम चंपारण के मझौलिया थाना क्षेत्र के दुधा भलूही गांव के राम किशोर सिंह के शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत पुत्र अमितेश उर्फ मनीष के साथ होने वाला है। रानी अपने परिणय सूत्र में बंधने के पूर्व सात  छायादार, फलदार व लंबी आयु के पौधा लगाकर पर्यावरण सुरक्षा का अलख जगाने का नया सन्देश दी। रानी कहती है कि यह खुशहाली का दिन है। सभी शुभ कार्यों की शुरुआत के लिए लोग मन्दिर जाकर प्रार्थना करते है। हमारे लिए पौधा लगाकर ही नया जीवन की शुरुआत मन्दिर के भगवान समान है। मै जब भी आऊंगी तो हमारे शादी के दिन की याद यह पौधा दिलाएगा। ऐसा सबको करना चाहिए। इधर रानी के साथ पौधरोपण में मौजूद पर्यावरण विद डॉ सत्य प्रकाश कहते है कि इससे बड़ा संकल्प और क्या हो सकेगा। जब परिणय सूत्र के धागे से बधने के पूर्व कोई पौधा लगाए। यही सबसे पवित्र कार्य है। इधर रानी के पिता डॉ सीपी सिंह ने कहा कि रानी शुरू से ही पर्यावरण प्रेमी रही है। इसके रोम रोम में पर्यावरण के प्रति जागरूकता दिखता है। इस मौके पर रानी की मां सरोज सिंह, केशव कुमार सहित सभी परिवार के लोगों ने इस शादी के अवसर पर एक एक पौधा लगाया। इस अनुकरणीय कार्य की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!