भीख मांगने वाले बच्चे को गोपालगंज जिले के दो आईएएस अधिकारियों का मिला साथ
जिले के दो आईएएस अधिकारी बच्चे की शिक्षा का उठाएंगे बोझ
भीख मांगने वाले बच्चे का वायरल हुआ था वीडियो
श्रीनारद मीडिया, मांझागढ़, गोपालगंज (बिहार):
सोशल मीडिया पर एक भीख मांगने वाले बच्चे का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गोपालगंज जिले के दो आईएएस अधिकारियों ने बच्चे की शिक्षा का पूरा खर्च उठाने का निर्णय लिया है ।
विदित हो कि सोशल मीडिया पर पटना के समीप कड़ाके की ठंड में रात्रि के समय भीख मांगने वाले एक बच्चे पर एक पत्रकार की नजर पड़ी तो वह उससे रात्रि में घूमने का कारण पूछने लगा ।
पत्रकार के सवालों का बच्चे ने बेहद ही हास्य अंदाज में उतर दिया । पत्रकार ने पूछा कि बड़ा होकर वह क्या बनेगा तो उसने कहा कि वह बड़ा होकर शादी करेगा व बच्चे पैदा करेगा ।
उसका मानना था कि पढा लिखा नहीं है तो उसे यही काम करना बाकी है । देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया व देश के निजी चैनलों व ट्विटर सहित हर जगह छा गया ।
लोग बच्चे के उत्तर देने के अंदाज को बेहद पसंद कर रहे थे । हालांकि उसने कहा कि वह भीख मांगता है व रात्रि में इसलिए घूमता है ताकि ठंड के दिनों में कम्बल बांटने वाले उसे भी कम्बल देंगे ।
वह अपना पता उतर प्रदेश के सोनभद्र बताता है व कहता है कि उसके पिता का निधन हो गया है व माँ के साथ पटना में ही झुग्गी में रहता है तथा डफली बजाकर पैसा व खाने का सामान मांगता है ।
जिले के आईएएस अधिकारियों ने शिक्षा का लिया जिम्मा
इस वीडियो के वायरल होने के बाद मांझागढ़ के पिठौरी निवासी व आईआरएस अधिकारी व रेलवे गोरखपुर में पदस्थापित विजय कुमार यादव व हथुआ प्रखंड के आईएएस अधिकारी संतोष कुमार ने बच्चे की शिक्षा की जिम्मेदारी उठाने का निर्णय लिया है ।
उन्होंने बच्चे का पूरा पता लेकर उससे सम्पर्क भी किया है व परिवार को भी हर सम्भव मदद करने का निर्णय लिया है । उन्होंने बताया कि वे गरीब व अनाथ बच्चों के लिए एक संस्था भी चलाते हैं जिसके माध्यम से बच्चे को शिक्षा दी जाएगी । साथ ही उन्हें आर्थिक मदद भी किया जाएगा ।
यह भी पढ़े
गोपालगंज के मांझागढ़ में चार दुकानों का ताला तोड़कर हजारों की संपति चोरी
भाजपा नेता हत्याकांड में संतोष सिंह की हुई गिरफ्तारी, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
किसान का बेटा संतोष ने यूपीएसी ट्रेड परीक्षा में प्राप्त किया 17वा रैंक, जिले का नाम किया रौशन
दयाप्रकाश पर देश द्रोह का मुकदमा दर्ज करें सरकार
पंचदेवरी में चलाया गया मास्क जांच अभियान, वसूला गया जुर्माना