ढुनमुन बाबा के आश्रम में आयोजित श्री मारुति नंदन महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

ढुनमुन बाबा के आश्रम में आयोजित श्री मारुति नंदन महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

5100 कन्याओं ने कलश यात्रा में हुई शामिल

श्रीनारद मीडिया‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर स्थित ढुनमुन बाबा के आश्रम में आयोजित श्री मारुति नंदन महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई।कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारम्भ होकर ब्जरमरा,जलालपुर जिन बाबा, विशुनपुरा होते हुए बदुरहा पोखरा पर पहुची।जहा कलश में जलबोझी की गई।

जिसमें शामिल घोड़े हाथी कलशयात्रा को आकर्षक बना रहे थे।ग्गाजे बाजे और जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा था ।कलश में जलबोझी के उपरांत कलशयात्रा यज्ञस्थल ढुनमून बाबा के आश्रम पर पहुची।जिसमे शामिल 5100 कन्याओं के माथे से कलश उतारकर बैदिक मंत्रोउच्चार के साथ ग्यारह दिवसीय महायज्ञ प्रारम्भ हो गया।

यज्ञ के आचार्य कर्ण दास जी महाराज ने बताया कि कलशयात्रा के बाद ,पंचांग पूजन,बेदी पूजन,मंच उदघाटन किया जाएगा।वंही यज्ञ के दौरान सुविख्यात कथा वाचिका शशि प्रभा और बाबा कर्ण दास के प्रवचन के साथ, अयोध्या के संतों का प्रवचन होगा।इस दौरान रामलीला,राम चरित्र मानस पाठ का भी आयोजन किया गया।

 

महायज्ञ के आयोजन में मुखिया गुड्डू सिंह,सरपंच कुवरबलि राय,पैक्स अध्यक्ष अजय राय, मंगल सिंह,कृष्णा मांझी,अशोक सिंह,रविंद्र सिंह आश्रम के महंथ धुनमुन बाबा सहित ग्रामीणों का विशेष योगदान है।

यह भी पढ़े

जयप्रकाश चौकसे फिल्म पत्रकारिता में एक बड़े नाम थे.

पोलैंड बार्डर पर माइनस पांच डिग्री तापमान के खुले आसमान में मित्रों संग सहायता की राह देखता रहा सारण रसूलपुर के संदीप राज

विधवा के निजी जमीन पर हो रहा सड़क निर्माण,विधवा ने सीओ को दी आवेदन

Leave a Reply

error: Content is protected !!