बेगूसराय पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर किया खुलासा, महिला समेत तीन चोर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के बेगूसराय पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी, जहां पुलिस ने चोरी के 24 घंटे के अंदर ही खुलासा कर दिया है. इस मामले में एक महिला समेत तीन चोर को गिरफ्तार किया है. इनके 10 लाख की चोरी की जेवरात भी पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि रतनपुर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ले में एक बिजनेसमैन के घर में भीषण चोरी हुई थी. उसे चोरी को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जब जांच पड़ताल किया गया तो उसमें सबसे महत्वपूर्ण बात सामने आई थी कि उस घर का नौकर ही चोरी का पूरा षड्यंत्र रचा था. जब उससे पूछताछ की गई तो यह बहुत बड़ा खुलासा हुआ.
एसपी ने बताया है कि घर का नौकर प्रवीण कुमार के द्वारा ही अपने दो सहयोगी के साथ चोरी की घटना को अंजाम दिया था उसके बाद वह हाथ पैर बांधकर इस घटना की सूचना अपने मालिक को दिया. ताकि मालिक उसे पर शक ना करें.जब पुलिस ने जांच पड़ताल की गई तो प्रवीण के द्वारा ही चोरी का पूरा षड्यंत्र रचा गया.
इसमें योगेंद्र कुमार ने बताया है कि चोरी में एक महिला दो पुरुष शामिल है और उसके पास से 10 लाख की जेवरात भी पुलिस ने बरामद किया है. आपको बताते चले की रतनपुर थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ले निवासी चंद्र प्रकाश रुंगटा अपनी पत्नी के साथ दिल्ली गए थे. दिल्ली से जब वापस लौटा रहे थे तभी इसकी सूचना नौकर दी की घर में भीषण चोरी हो गई है. इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामला का खुलासा किया.
यह भी पढ़े
India, that is Bharat: देश को कैसे मिला नाम?
एक देश, एक चुनाव की अवधारणा को व्यवहार्य बनाने के उपाय
बिहार जाति आधारित गणना पर सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई