दूसरों के सेवाभाव का मन में जागृत हो जाना सच्ची मानवता है-अभिषेक कुमार
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
जिओ फाउंडेशन के तत्वावधान में चलाये जा रहे सहायतार्थ कार्यक्रम “रोटी बैंक पटना” के सौजन्य से शनिवार की रात में पटना में असहाय बेघर ,रोड पर जीवन यापन कर रहे जरूरतमंद,बाढ़पीड़ित आदि दौ सौ से ज्यादा दरिद्र
नारायणों के बीच भोजन वितरण किया गया। इस मौके पर पटना के बापू सभागार भवन, ज्ञान भवन और गांधी मैदान की गोलार्द्ध के साथ ही पटना आकाशवाणी के सामने, मौर्या होटल के सामने, एग्जीबिशन रोड आदि पर जरूरतमंदों
को भोजन कराया गया। कार्यक्रम के संचालक सन ऑफ गोस्वामी योगी राज आर्यन गिरि ने कहा कि जीने का आनंद दूसरों के बीच खुशियां बांट कर मिलती हैं,उतनी खुशियां शायद किसी बड़ी उपलब्धि में नहीं मिलती है। मानव सेवा से
बढ़कर कोई कर्म नहीं है। मानवता की सेवा मनुष्य होने की सार्थकता पूरी करती है। मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी विवेक सिंह ने कहा कि ईश्वर मुझे सदैव इस लायक बनाये रखे ताकि मैं समाज के जरुरतमंदों और गरीबों का दर्द-दु:ख
बांट सकूं। कार्यक्रम का विशिष्ट अतिथि अभिषेक कुमार ने कहा कि मानवता की सेवा हमारा संकल्प होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिंदगी का मक़सद दूसरों की सेवा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जरूरतमंदो की सेवा ही हमारा धर्म
और कर्म होना चाहिए। इस अवसर पर रोटी बैंक, पटना के इस दरिद्र भोजन वितरण के मौके पर विकास यादव ,चौरसिया जी, मनोज कुमार सिंह, चुन्नू द्विवेदी,सौरभ सिंह,प्रशांत भूषण सिंह,वीरेंद्र कुमार कुर्मी,अभिषेक यादव,पंचम कुमार, रमेंद्र पांडे, सुनील कुमार यादव, दीनबंधु कुमार यादव आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा, राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा.
श्रावण मास के अंतिम सोमवारी को काशी विश्वनाथ मंदिर में जलाभिषेक करेंगे सीवान के श्रद्धालु
मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों में राष्ट्रगान के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया
पोखरा में नहाने के दौरान दो डूबे, एक की मौत