श्रीनारद मीडिया, प्रभात कुमार मिश्रा, गया (बिहार)
जन सुराज पार्टी ने अपने पहली चुनाव में हीं खेला कर दिया। बेलागंज विधानसभा उपचुनाव में जन सुराज पार्टी से पूर्व में उम्मीदवार बनाए गए प्रो खिलाफत हुसैन को बदलकर मो अमजद को बेलागंज का प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं इमामगंज के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र पासवान को यथावत रखा गया है।
गया जिला के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में तीसरे मोर्चे के रूप में देखे जा रहे जन सुराज पार्टी के इमामगंज और बेलागंज से प्रत्याशी गुरूवार को विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन करेंगे। इसको लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है। सभी पंचायतों-गांवों से लोग डॉ. जितेंद्र पासवान और मोहम्मद अमजद के समर्थन में चलने के लिए इक्छुक हैं। उक्त आशय की जानकारी जन सुराज पार्टी के वरिष्ट नेता भवानी सिंह ने प्रेस वार्ता कर दिया। जन सुराज के वरिष्ठ नेता भवानी सिंह ने बुधवार को इमामगंज में प्रेस वार्ता की।
इस दौरान भवानी सिंह ने कहा कि गुरुवार को पार्टी के वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता सहित आम लोग जन सुराज से इमामगंज के प्रत्याशी डॉ जितेंद्र पासवान और बेलागंज के प्रत्याशी मो अमजद एक साथ नॉमिनेशन के लिए गया जाएंगे। पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए भवानी सिंह ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की विचारधारा को लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके लिए महिला टीम, अल्पसंख्यक टीम, यूथ टीम के साथ अन्य टीम जमीन पर उतरकर ग्रामीणों के बीच जाकर संवाद कर रही है।
भवानी सिंह ने कहा कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर बिहार की गरीबी को दूर मिटाना चाहते हैं, बिहार के बच्चों को शिक्षित करना चाहते हैं, युवाओं को रोजगार मुहैय्या कराना चाहते हैं। उस दिशा में हम क्या करेंगे ये बात आम लोगों को बता रहे हैं। वहीं इमामगंज और बेलागंज विधानसभा के शहरी क्षेत्र से लेकर हर गांव कस्बे में जन सुराज और प्रशांत किशोर की लहर देखने को मिल रही है। भवानी सिंह ने बताया कि गुरूवार को दोनों विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नामांकन के उपरांत गया कॉलेज के खेल परिसर मैदान में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जनसभा को संबोधित करेंगे।