ऐप पर पढ़ें
चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने 16.25 करोड़ रुपये इसलिए बेन स्टोक्स पर बहाए होंगे कि वे ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम के मैच विनर बनेंगे, लेकिन फिलहाल के लिए एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम को झटका लगा है। इसके पीछे का कारण बेन स्टोक्स ही हैं, जो आईपीएल 2023 के पहले कुछ मैचों में एक स्पेशलिस्ट बैटर के रूप में खेलेंगे।
क्रिकइंफो की रिपोर्ट की मानें तो उनके बाएं घुटने में लगी चोट को ठीक करने के लिए कोर्टिसोन इंजेक्शन लगाया गया है। ऐसे में उनसे गेंदबाजी नहीं कराई जाएगी। चेन्नई सुपर किंग्स के ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ी बने बेन स्टोक्स ने टीम के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है और वह पहले मैच से ही टीम के लिए खेलते नजर आने वाले हैं।
आईपीएल 2023 का आगाज मैच ही चेन्नई सुपर किंग्स का पहला मैच होगा, जब वे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 31 मार्च को मौजूदा चैंपियन गुजरात जाएंट्स से भिड़ेंगे। वह कई वर्षों से अपने बाएं घुटने में बार-बार होने वाली चोटों से जूझ रहे हैं, लेकिन पिछले महीने इंग्लैंड के न्यूजीलैंड दौरे पर ये चोट उभर आई थी। दो टेस्ट मैचों में वे केवल नौ ओवर फेंक सके थे।
Video: नॉन स्ट्राइक एंड पर रन आउट हुआ बल्लेबाज, मैदान पर ऐसे मचाया आतंक
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के आखिरी दिन वह बल्लेबाजी के दौरान परेशानी में थे। उन्होंने दौरे के बाद यह बात भी स्वीकार की थी कि ये चोट बहुत निराशाजनक है। हालांकि, उन्होंने ये बात भी कबूल की थी कि वे आईपीएल खेलेंगे और उस पोजिशन में आने की कोशिश करेंगे कि वे एशेज सीरीज से पहले पूरी तरह फिट हो जाएं, जो 16 जून से खेली जाएगी।
चेन्नई सुपर किंग्स के बैटिंग कोच माइक हसी ने क्रिकइंफो और पीए न्यूज को बताया, “मेरी समझ से वह शुरू से ही एक बल्लेबाज के रूप में जाने के लिए तैयार है। गेंदबाजी वेट एंड वॉच हो सकती है। मुझे पता है कि उन्होंने कल (रविवार) पहली बार थोड़ी बहुत गेंदबाजी की थी, क्योंकि उनके घुटने में इंजेक्शन लगा था। चेन्नई और ईसीबी के फिजियो साथ मिलकर काम कर रहे हैं।”