*वाराणसी में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 8 अन्य योजनाओं का लाभ*

*वाराणसी में पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 8 अन्य योजनाओं का लाभ*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा आज कैम्प कार्यालय में पीएम स्वनिधि योजना की समीक्षा की गयी। इस दौरान उन्होंने बताया कि पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों एवं उनके परिवारों के सामाजिक एवं आर्थिक रुप रेखा का विवरण पोर्टल पर फीड किया जाना है, जिसके आधार पर केन्द्र सरकार द्वारा संचालित आठ योजनाओं से लाभान्वित किया जायेगा। पीएम स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए स्वनिधि से समृद्धि कैम्प का आयोजन प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में किया जाता है।परियोजना निदेशक डूडा द्वारा बताया गया कि 28114 लक्ष्य के सापेक्ष 22923 वेंडर्स की प्रोफाइलिंग तथा वेंडर्स के 25710 फैमिली प्रोफाइलिंग पूरी की जा चुकी है, जिसपर जिलाधिकारी ने कैम्प लगाकर 10 दिन में कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया।वन नेशन वन राशनकार्ड के अन्तर्गत 4838 आवेदन स्वीकृत किये गये हैं। जननी सुरक्षा योजना के तहत 4 लोगों द्वारा आवेदन किया गया है, इस प्रकार पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत पीएम बीमा सुरक्षा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना सहित कुल आठ योजनाओं में 90314 पात्र लाभार्थी पाये गये हैं जिनमें 6536 ने आवेदन किया तथा 4846 लाभार्थियों को स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!