मशरक में दर्जनों सरकारी राशन दुकानों में आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से लाभुक परेशान

मशरक में दर्जनों सरकारी राशन दुकानों में आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से लाभुक परेशान

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

बिहार सरकार द्वारा घोषणा पर जिलाधिकारी सारण के द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी जन वितरण प्रणाली दुकानों पर शिविर लगाकर सीएसी के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाना है ,वही मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है,अभी भी दर्जनों सरकारी राशन दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाने की शुरुआत भी नहीं की गयी हैं।

हालांकि जिलाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ,सीओ और संबधित अधिकारी के द्वारा इलाके का भ्रमण किया जा रहा है। बावजूद अभी भी कुछ गांवों में आयुष्मान कार्ड नहीं बनने से आमजन परेशान हैं। खासकर नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ इलाकों के ग्रामीणों ने बताया कि आधार कार्ड लेकर यहां वहां भटक रहे हैं परंतु आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहा है। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में भी आयुष्मान कार्ड बनने में परेशानी देखी जा रही है।

आपकों बता दें कि प्रधानमंत्री आरोग्य योजना के तर्ज पर बिहार सरकार ने सभी राशनकार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनाने की घोषणा की हैं। आयुष्मान कार्ड से 5 लाख रुपए का इलाज सरकारी और चयनित निजी अस्पताल में हो सकेगा।

वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के सभी राशन दुकानों पर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है कुछ जगहों पर सीएसी स्टाप की कमी से बग़ल के दुकानों में आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रखंड क्षेत्र में जितने भी राशनकार्ड धारक हैं सभी का तय समय के अंदर आयुष्मान कार्ड बना दिया जाएगा।

यह भी पढ़े

मशरक  की खबरें :  युवक की सड़क दुघर्टना में दिल्ली में मौत, परिजनों में छाया मातम

क्या 2029 में, 19वीं लोकसभा के साथ सभी प्रकार के चुनाव एक साथ होगा?

कटिहार में BJP विधायक के भतीजे की गोली मारकर हत्या

बेंगलुरु में स्थित रामेश्वरम कैफे में क्यों हुआ ब्लास्ट ?

क्या 2029 में, 19वीं लोकसभा के साथ सभी प्रकार के चुनाव एक साथ होगा?

विवेक कुमार सिंह बने रेरा के चेयरमैन, संभाला कार्यभार

 चोरों ने मंदिर को बनाया निशाना, माँ दुर्गा को पहनाये लाखों के आभूषण किये गायब

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!