होली में घर आ रहे बंगाल पुलिस के जवान की रास्ते में मौत
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर(सारण)
होली में घर आ रहे पकड़ी नरोत्तम गांव निवासी एवं बंगाल पुलिस में कार्यरत जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में रास्ते में मौत हो गयी .बताया जाता है कि पकड़ी नरोत्तम निवासी स्वर्गीय शिवजी सिंह के पुत्र सुनील कुमार सिंह पश्चिम बंगाल में बंगाल पुलिस में कार्यरत थे . होली की छुट्टी लेकर वह बस द्वारा घर आ रहे थे .
रात्रि में खाना खाकर वे बस में सो गए .सुबह जब बस के कर्मियों ने जगाया तो पता चला कि उनकी मौत हो गयी है . इसके बाद बस के कर्मियों ने घरवालों को सूचित किया एवं शव को उसी बस में मशरक लाये एवं परिजनों को सुपुर्द कर दिया .
परिजन शव को लेकर पानापुर थाने पहुँचे जहां पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए
शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया.
यह भी पढ़े
बाराबंकी की खबरें : जनपद के विभिन्न थानों में हुई कार्रवाई में दर्जनों गिरफ्तार
मशरक प्रखंड कार्यालय में होली मिलन समारोह आयोजित , रंग अबीर लगाकर दी बधाई
नीतीश कुमार जी द्वारा बिहार को बर्बादी की राह पर ढ़केलने का प्रयास कर रहे हैं
नीलगाय के टकराने ई रिक्सा टेम्पू पलटी ,सवार आधा दर्जन लोग हुए घायल