बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर वार्षिक परीक्षा के सफल संचालन का दिया निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा की अध्यक्षता में बुधवार को प्रखंड के तमाम प्रधानाध्यापकों की बैठक बीआरसी भवन में की गयी। बैठक में श्री झा ने हेडमास्टरों को दिशानिर्देश देते हुए कहा कि 7 मार्च से 10 मार्च तक होनेवाली पांचवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा कदाचार मुक्त संपन्न करानी है।
उन्होंने बताया कि शेष कक्षाओं की परीक्षा 25 मार्च से करायी जायेगी।बोर्ड के तर्ज पर आयोजित होने वाली पांचवीं और आठवीं कक्षाओं की परीक्षा के उपरांत कॉपियों का मूल्यांकन संकुलस्तर किया जायेगा। पांचवीं और आठवीं कक्षा के सीलबंद प्रश्नपत्र विद्यालयों में भेजे जायेंगे। वहीं ए,बी,सी और डी ग्रेड प्राप्त प्रगतिपत्रक अभिभावकों और शिक्षकों की गोष्ठी में 30 मार्च को वितरित किये जायेंगे।
साथ ही ,उन्होंने प्रधानाध्यापकों को प्रखंड और पंचायत स्तर नवनियोजित शिक्षकों के योगदान संबंधित दिशा निर्देश दिया। उन्होंने शिक्षकों का आह्वान करते कहा कि प्रधानाध्यापक शिक्षकों की ससमय उपस्थिति सुनिश्चित करायें। वरीय बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एमडीएम को चालू कर दिया गया है।
सभी विद्यालय में हर हाल में एमडीएम बनना चाहिए और बच्चों को समय से खिलाना चाहिए। मौके वरिष्ठ साधनसेवी मनोज कुमार सिंह, शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, ओमप्रकाश सिंह, गोविंद रजक,दिलनवाज अहमद, रामदेव प्रसाद,
श्यामदेव यादव,हेडमास्टर शहजाद अहमद मंसूरी,शीला राय, प्रभावती कुमारी, सत्येंद्र पांडेय, एमडीएम बीआरपी दिलीप कुमार, डाटा ऑपरेटर ओम नारायण, एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, प्रधानाध्यापक प्रदीप मंडल,संगीता कुमारी, अनिल मिश्र, रंगीलाल बैठा विजय गुप्ता,गुड्डी देवी सहित सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित थे.
यह भी पढ़े
स्वर्ण पदक प्राप्त कर मैरवा पहुँचने पर खिलाड़ियों का हुआ भव्य स्वागत
यूक्रेन से घर लौटा मेडिकल के छात्र, हरपुर गांव में खुशी का माहौल कायम
हमारे नवीन का बलिदान व्यर्थ न जाने पाए!