जलालपुर में शिक्षकों का गुरुगोष्टी आयोजित कर बीईओ ने दिया कई निर्देश
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण के जलालपुर प्रखंड संसाधन केंद्र मे प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निभा कुमारी की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापको क़ी बैठक हुई। बैठक में शाला प्रतिवेदन ,परिभ्रम आदि से सम्बन्धित मांग की गई। बीईओ ने सभी प्रधानाध्यापकों से विकास की राशि प्राप्त अप्राप्त से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात जिनको राशि प्राप्त हैं उनसे खर्चो का विवरण इकठा की वही जिनको राशि प्राप्त नहीं है उनको आश्वासन दिया ।
वही लेखपाल वरुण कुमार ने सभी पराधनाध्यापको को नियोजित शिक्षकों का ससमय अनुपस्थिति विवरणी देने को कहा।साथ ही जिनका अंतर्वेतन का बकाया है वे अपना बैंक स्टेटमेंट एवं एरियल बिल अविलम्ब जामा करना सुनिश्चित करेंगे। जिससे छूटे हुए अंतर्वेतन का भुगतान किया जा सके।
मौके पर बीईओ निभा कुमारी, लेखपाल वरुण कुमार एवं शिक्षक प्रशांत कुमार दुबे, प्रधानाध्यापक अखिलेश्वर पाण्डेय,संजय पाण्डेय,ओमप्रकाश ठाकुर,विनय कुमार पुरी,अभय तिवारी,जितेंद्र मिश्र,राम नरेश सिंह,संजय सिंह,राम बाबू यादव,संजय राय,मनोज कुमार,वीरेंद्र राम,राजेश सिंह,निशा सिंह,नीलम कुमारी, आशा सिंह,अशोक कुमार,वीरेंद्र सिंह,दिलीप कुमार सिंह, उत्तम कुमार साह , बबिता सिंह,भूपेंद्र सिंह, संजय सिंह सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद शराब का किया विनष्टीकरण
Balia: पूर्व महामंत्री मनन दुबे के निधन पर शोक सभा का हुआ आयोजन
टेक्नीशियन स्टूडेंट बन गया मोबाइल लुटेरा
मढ़ौरा एसडीओ ने जाति जनगणना को लेकर पर्यवेक्षको के साथ किया समीक्षा बैठक
मैट्रिक परीक्षा के एडमिट कार्ड वितरण में अवैध पैसा वसूली का छात्रों ने विरोध कर किया प्रदर्शन
कैलेंडर’ शब्द की उत्पत्ति कैसे हुई?
राधामोहन चौबे ‘ अंजन ‘ : स्मृति शेष – गंवई लोक के गीतकार
डॉ. विद्यानिवास मिश्र:हिंदी और संस्कृत के प्रकांड विद्वान व साहित्यकार
ब्रजकिशोर बाबू के प्रति श्रद्धा से रोशन थी वह शाम!