बीईओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
सारण जिले के पानापुर स्थित बीआरसी के प्रांगण में शुक्रवार को बीईओ अशोक कुमार की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक आयोजित की गयी .इस बैठक में उपस्थित प्रखंड लेखापाल अखिलेश सिंह ने सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया कि नव नामांकित बच्चों अथवा उनके माता पिता का खाता अविलंब मेधासॉफ्ट से जुड़वा दे अन्यथा ऐसे छात्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे ल्याणकारी योजनाओं से वंचित हो जाएंगे .उन्होंने बताया कि डीबीटी से जुड़े छात्रों की संख्या के आधार पर ही विद्यालय को एमडीएम की राशि का आवंटन होगा .उन्होंने विज्ञान मेला ,सुरक्षित शनिवार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर आवश्यक दिशा निर्देश दिया .बैठक में बीईओ अशोक कुमार ,लेखापाल अखिलेश कुमार सिंह ,एमडीएम प्रभारी सुबोध कुमार सिंह ,बीआरपी कांता राम ,रमेश कुमार सिंह ,शिवकुमार राम ,संजय सिंह ,मुकुरधुन राम ,जीतेन्द्र सिंह ,निरंजन सिंह ,पूनम कुमारी , नवल किशोर राय सहित अन्य शिक्षक शामिल थे .
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर में डॉ•लाल पैथलैब्स द्वारा दो दिवसीय मुफ्त जांच शिविर आयोजित
‘जरूरत पड़ने पर हम भारत को अतिरिक्त राफेल देने को तैयार’–फ्रांसीसी रक्षामंत्री फ्लोरेंस पार्ली.
गलत अकाउंट में पैसा हो गया है ट्रांसफर? पा सकते हैं वापस,कैसे?