बड़हरिया बीआरसी में प्रधानाध्यपकों के साथ बीईओ ने की बैठक
* बीईओ ने विद्यालयो़ं के सुचारू रुप से संचालन पर दिया जोर
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बीइओ श्री झा ने प्रधानाध्यपकों को विद्यालय के सफल संचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश देते हुएकि हमारा पहला दायित्व है कि ससमय स्कूल आयें और बच्चों को पूरी निष्ठा और लगन से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करें।
यदि शिक्षक इसमें किसी प्रकार की कोताही बरतता है तो बर्दाश्त नहीं किया जायेया। वहीं वरिष्ठ बीआरपी मनोज कुमार सिंह ने प्रधानाध्यपकों कै कहा है प्रखंड के विद्यालयों के नवनियोजित शिक्षको की पदस्थापन विवरणी समय से जमा कर दें। वहीं एमडीएम का पूर्ण विवरण बीआरसी को उपलब्ध करायें। साथ ही, मध्याह्न भोजन बनाने में आने वाली समस्याओं को स्पष्ट रुप से बतायें। उन्होंने कहा कि वीएसएस का गठन कर लें।
जिस विद्यालय में नहीं हुआ वहां स्कूल मैनेजमेंट का गठन भी कर लें। 10 दिनों के अंदर उपयोगिता उपलब्ध करें। एक मार्च 2022 का वर्गाकार और कोटिवर छात्र-छात्राओं की संख्या देने का निर्देश दिया गया। फिट इंडिया के तहत बच्चों को खेलो कार्यक्रम में नामांकन कराया जाए। स्वच्छ विद्यालय के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा लिया जाय।
वही पुस्तक संबंधित रिपोर्ट प्रत्येक विद्यालय समय से दे दें। 14 अप्रैल से पुस्तक मेला संकुलस्तर पर लग रहा है जिसमें सभी बच्चों को पुस्तक उपलब्ध करायी जाएगी।
मौके पर वरिष्ठ बीआरपी मनोज कुमार सिंह,बीआरपी शम्भूनाथ यादव,शर्मानंद प्रसाद, शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता, शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात, हरेंद्र पंडित, पूर्व समंवयक डॉ श्यामदेव यादव, विजयलाल प्रसाद,गुफरान हसन हादी,गोविंद रजक, रफी अहमद,दिलनवाज अहमद, संतोष कुमार, प्रधानाध्यापक शीला राय,प्रभावती कुमारी, ओमप्रकाश सिंह,कृष्णा राम,सत्येंद्र पांडेय, प्रदीप मंडल, गीतांजलि सिन्हा, राजाराम मांझी, सुनीत कुमार संतोष मांझी सहित सैकड़ो प्रधानाध्यापक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
उर्स पाक में आयोजित कव्वाली में रातभर झूमते रहे श्रोता
बढ़ा पारा, रहें सतर्क, बच्चे चमकी बुखार के हो सकते हैं शिकार
ठाकुरबाड़ी से करोड़ों रुपये की 13 मूर्तियों की लूट, महंत की हत्या.
मां बच्चों के साथ खुद में लगायी आग,क्यों?
एसपी ने थानेदार को क्यों किया सस्पेंड?