डी एम से की गई शिकायत के आलोक के बी ई ओ ने किया विद्यालय का निरीक्षण
शिकायत कर्ता सहित कोई भी नही पहुंचा निरीक्षण का दौरान
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनवर्षा के प्रधान शिक्षिका के विरुद्ध जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता से शिकायत कर विद्यालय में हो रही अनियमितता की जांच की मांग की गई थी । जिलाधिकारी के निर्देश पर बी ई ओ श्रवण कुमार ने सोमवार को जांच के लिए विद्यालय पहुंचे ।
इससे पहले उन्होंने विद्यालय में एक सूचना चिपका दिया था कि सोमवार को जिलाधिकारी से की गई मामले की जांच की जाएगी जिसमें शिकायत कर्ता सहित अन्य कोई भी व्यक्ति को कोई शिकायत हो तो पहुंच कर अपनी शिकायत कर सकता है लेकिन सोमवार को जब जांच के लिए पहुंचे ही ई ओ तो कोई भी शिकायत कर्ता अपनी शिकायत करने नही पहुंचा ।
बी ई ओ ने बताया से इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया की निरीक्षण के पूर्व सोमवार को जांच करने की सूचना विद्यालय में चिपका दिया गया था ।
जिसमे लोगों को मौके पर उपस्थित रहने के लिए सूचना दी गई थी लेकिन मौके पर कोई शिकायत कर्ता उपस्थित नहीं हुआ । उन्होंने बताया कि ग्रामीणों के अनुसार शिकायत कर्ता उमेश कुमार साह नाम का कोई व्यक्ति इस गांव में नही है । उन्होंने कहा कि शिकायत कर्ता अगर सामने आता है तो दोबारा विद्यालय की जांच की जाएगी ।
यह भी पढ़े
बाइक और पिकअप की टक्कर में बाइक चालक शिक्षक घायल, रेफर
एक राष्ट्र, एक छात्र आईडी का क्या तात्पर्य है?
क्या बिहारियों के भविष्य का सौदा कर रहे नीतीश?
केरल ब्लास्ट: सेंटर को जलाकर खाक करना उद्देश्य,क्यों?
सामयिक परिवेश अब अब आयोजित करेगा साहित्य कार्यशाला: ममता मेहरोत्रा