ऐप पर पढ़ें
हाई-स्पीड इंटरनेट सेवाओं का फायदा देने के लिए जियो और एयरटेल एक के बाद एक नए शहरों में 5G सेवाएं रोलआउट कर रही हैं, जिनका फायदा केवल 5G स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को मिलता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने पुराने डिवाइस को नए 5G स्मार्टफोन से अपग्रेड कर लें। भारतीय मार्केट में मौजूद सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Lava Blaze 5G है और इसे डिस्काउंट के बाद और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।
अमेजन पर चल रही ‘ब्लॉकबस्टर वैल्यू डे’ सेल के चलते Lava Blaze 5G पर बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। बंपर छूट के बाद यह फोन 10,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा। इस स्मार्टफोन में 5G कनेक्टिविटी के अलावा 50MP ट्रिपल कैमरा सेटअप, 7GB तक रैम और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बड़ी बैटरी दी गई है। इस स्मार्टफोन पर बड़े फ्लैट डिस्काउंट के अलावा बैंक ऑफर्स के साथ अतिरिक्त छूट मिल रही है। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने पर इसकी कीमत बेहद कम हो जाएगी।
टॉप-5 बजट फोन्स जिनमें मिलती है जबर्दस्त बैटरी लाइफ, कैमरा-डिस्प्ले सब धांसू
बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Lava Blaze 5G
Lava Blaze 5G के 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत भारत में 14,999 रुपये रखी गई है लेकिन अमेजन सेल के दौरान यह 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 10,999 रुपये में मिल रहा है। अगर ग्राहक HSBC Cashback Card Credit Card जैसे चुनिंदा कार्ड्स से भुगतान करते हैं तो उन्हें अतिरिक्त डिस्काउंट का फायदा मिल जाएगा और वे यह 5G फोन नो-कॉस्ट EMI पर भी खरीद सकते हैं। यह डिवाइस खरीदने पर टॉप सेलिंग हेडफोन्स पर 5 पर्सेंट की छूट दी जा रही है।
पुराने स्मार्टफोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट के तौर पर 10,400 रुपये तक के डिस्काउंट का फायदा मिल सकता है, जिसकी वैल्यू पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करती है। इन ऑफर्स के साथ Lava Blaze 5G आसानी से 10,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। इसे खरीदने पर 6 महीने के लिए स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिल रहा है। फोन ग्लास ब्लू और ग्लास ग्रीन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
पहली बार 10,000 रुपये के अंदर 16GB रैम वाला फोन, खत्म होने वाली है डील
ऐसे हैं Lava Blaze 5G के स्पेसिफिकेशंस
लावा के इस दमदार स्मार्टफोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है, जिसे 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट दिया गया है। MediaTek Dimensity 700 प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन की 4GB रैम वर्चुअल रैम फीचर के जरिए 7GB तक बढ़ाई जा सकती है। इसी तरह फोन का 128GB स्टोरेज माइक्रोSD कार्ड की मदद से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। प्रीमियम ग्लास बैक डिजाइन वाले फोन में 50MP AI ट्रिपल कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें क्लीन Android 12 के साथ 5000mAh बैटरी और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।