ऐप पर पढ़ें
सबसे जबरदस्त कैमरा परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में Google Pixel सीरीज के डिवाइसेज का नाम जरूर आता है। ऑन-पेपर स्पेसिफिकेशंस के मामले में भले ही Pixel डिवाइसेज दमदार ना लगें लेकिन ऑप्टिमाइज्ड इमेज प्रोसेसिंग के चलते Google Pixel स्मार्टफोन्स से मिलने वाला फाइनल आउटपुट शानदार होता है। अब गूगल का अफॉर्डेबल Pixel 6a स्मार्टफोन सबसे बड़े डिस्काउंट पर खरीदने का मौका मिल रहा है और इसपर 42,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है।
गूगल अपने डिवाइसेज में हार्डवेयर से ज्यादा फोकस सॉफ्टवेयर पर रखती है और खासकर इससे मिलने वाली कैमरा परफॉर्मेंस का कोई तोड़ नहीं। Google Pixel 6a को नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ उतारा गया था और Google Pixel 7a के लॉन्च से पहले इसपर बड़ी छूट मिल रही है। गूगल अपने स्मार्टफोन्स में स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव देती है और इसे सबसे पहले लेटेस्ट एंड्रॉयड अपडेट्स भी दिए जाते हैं। इस तरह बड़े डिस्काउंट पर इस फोन से बेस्ट वैल्यू मिलेगी।
Google Pixel 7 और Pixel 7 Pro की कीमत लॉन्च से पहले लीक, इतने में मिलेगा नया फोन
बंपर छूट पर ऐसे खरीदें Pixel 6a
भारत में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले Pixel 6a को 43,999 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है लेकिन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर इसे 27 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 31,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस स्मार्टफोन पर ढेरों बैंक कार्ड ऑफर्स मिल रहे हैं। HDFC bank Credit और Debit Card से भुगतान पर इसे 2,000 रुपये और सस्ते में खरीदा जा सकता है। Axis bank और Citi Bank Credit Cards से भुगतान पर 1250 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है। Flipkart Axis Bank Card से भुगतान पर 5 पर्सेंट कैशबैक भी मिल रहा है।
IDFC FIRST Bank Credit Card, Bank of Baroda Credit Card और IndusInd Bank Credit Card से EMI लेनदेन पर 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है। Citi Credit Card से भुगतान पर EMI लेनदेन पर भी 10 पर्सेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करें तो उन्हें 1,000 रुपये के स्पेशल डिस्काउंट के साथ 28,000 रुपये तक की छूट मिल सकती है। इस तरह फोन पर आधिकतम 42,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।
गूगल का धांसू फोन कर देगा सबकी छुट्टी, ऐसे होंगे नए Pixel 7a के फीचर्स
ऐसे हैं Pixel 6a के स्पेसिफिकेशंस
Google Pixel 6a में 6.14 इंच का फुल HD+ OLED डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की सुरक्षा के साथ दिया गया है। कंपनी के इन-हाउस Google Tensor प्रोसेसर के अलावा इसमें Android 12 आउट-ऑफ-द-बॉक्स मिलता है, जिसे लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट किया जा सकता है। फोन में 12.2MP प्राइमरी और 12MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है और 8MP सेल्फी कैमरा मिलता है। Titan M2 चिप की सुरक्षा वाले इस फोन में IP67 रेटिंग मिलती है और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 4410mAh बैटरी दी गई है।