ऐप पर पढ़ें
स्मार्टफोन्स का सबसे महत्वपूर्ण फीचर अब उनका कैमरा बन चुका है और कोई भी फोन खरीदने से पहले यूजर्स उसकी कैमरा परफॉर्मेंस जरूर देखते हैं। साथ ही सेल्फी का ट्रेंड तेज होने के चलते पावरफुल फ्रंट कैमरा की जरूरत भी बढ़ी है। शानदार कैमरा सेटअप वाले Vivo V27 5G पर बड़े डिस्काउंट का फायदा मिल रहा है और इसे MRP से सस्ते में खरीदा जा सकता है। डिवाइस में पावरफुल प्राइमरी कैमरा सेटअप के अलावा 50MP सेल्फी कैमरा मिलता है।
लोकप्रिय शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर Vivo V27 5G को डिस्काउंट पर खरीदने का मौका दिया जा रहा है। इस स्मार्टफोन में रिंग लाइट वाला बैक कैमरा सेटअप मिलता है और कंपनी इसे मिड-प्रीमियम सेगमेंट में लेकर आई है। फ्लैट डिस्काउंट और बैंक ऑफर्स के अलावा अगर इस फोन के बदले पुराना फोन एक्सचेंज किया जाए तो ग्राहक इसे बेहद कम कीमत में खरीद पाएंगे। यह डिवाइस प्रीमियम फीचर्स के अलावा स्टाइलिश डिजाइन के साथ आता है।
एकसाथ दो धांसू 5G फोन लाई Vivo, तगड़े फीचर्स और कीमत केवल 12,999 रुपये से शुरू
बड़ी छूट पर ऐसे खरीदें Vivo V27 5G
वीवो के पावरफुल स्मार्टफोन Vivo V27 5G के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत भारत में 36,999 रुपये रखी गई है लेकिन 10 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद फ्लिपकार्ट पर यह 32,999 रुपये में मिल रहा है। इस फोन के लिए HDFC बैंक कार्ड्स से भुगतान करने पर 2000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। इन कार्ड्स से EMI लेनदेन की स्थिति में 1,250 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है।
IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड से EMI लेनदेन की स्थिति में 10 पर्सेंट छूट मिल रही है और Flipkart Axis Bank कार्ड से भुगतान पर 5 पर्सेंट कैशबैक का फायदा भी दिया जा रहा है। अगर ग्राहक पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो उन्हें 30,000 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है, जो पुराने फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है। यह फोन मैजिक ब्लू और नोबल ब्लैक दो कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।
Vivo X90 Series के कैमरा फोन्स मार्केट में मचाएंगे धूम, पहली सेल में ही हजारों की छूट
ऐसे हैं Vivo V27 5G के स्पेसिफिकेशंस
वीवो स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है और इसे 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। पावरफुल MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर वाले इस फोन में 12GB तक रैम मिलती है और यह Android 13 के साथ आता है। रियर पैनल पर 50MP मेन सेंसर OIS सपोर्ट के साथ दिया गया है। मॉड्यूल में 8MP वाइड एंगल कैमरा और 2MP मैक्रो कैमरा भी शामिल है। 50MP सेल्फी कैमरा वाले इस फोन की 4600mAh क्षमता वाली बैटरी को 66W फ्लैश चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है।