ऐप पर पढ़ें
परिवार के किसी सदस्य को स्मार्टफोन गिफ्ट करना चाहते हैं और बजट कम है तो निराश होने की जरूरत नहीं है। नवरात्रि के मौके पर शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart पर सेल चल रही है, जिसमें टेक कंपनी Poco का दमदार बजट फोन 6,000 रुपये से भी कम में खरीदा जा सकता है। Poco C50 स्मार्टफोन को कंपनी ने हाल ही में लॉन्च किया है और इसमें डु्अल कैमरा सिस्टम के साथ 5000mAh क्षमता वाली दमदार बैटरी मिलती है।
Poco की C-सीरीज का दमदार डिवाइस भारतीय मार्केट में खूब पसंद किया जा रहा है और फ्लिपकार्ट पर सबसे ज्यादा बिकने वाले बजट डिवाइसेज में शामिल है। इसकी लिस्टिंग में भी ‘बेस्टसेलर’ का लेबल दिखाया जा रहा है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 24 मार्च से इलेक्ट्रॉनिक्स सेल चल रही है, जिसका फायदा ग्राहकों को 30 मार्च तक मिलेगा। इस सेल के दौरान Poco C50 को ग्राहक 36 पर्सेंट डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं। बैंक ऑफर्स के साथ फोन पर अतिरिक्त छूट मिल रही है।
4000 रुपये सस्ते में मिल रहा है Poco का यह फोन, 48MP ट्रिपल कैमरा और दमदार फीचर्स
बंपर छूट पर ऐसे खरीदें Poco C50
भारतीय मार्केट में 2GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले Poco C50 के बेस वेरियंट की कीमत 8,999 रुपये रखी गई है। इसे फ्लिपकार्ट से 36 पर्सेंट के फ्लैट डिस्काउंट के बाद 5,749 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर खरीदा जा सकता है। अगर ग्राहक Flipkart Axis Bank Card से भुगतान करते हैं तो उन्हें 5 पर्सेंट कैशबैक भी दिया जा रहा है। वहीं, पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में इसपर 5,200 रुपये तक के एक्सचेंज ऑफर का फायदा मिल सकता है।
ऐसे हैं Poco C50 के स्पेसिफिकेशंस
पोको के बजट फोन में 6.52 इंच का HD+ रेजॉल्यूशन वाला स्क्रैच रेसिस्टेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो 400nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। अच्छी परफॉर्मेंस के लिए फोन में Mediatek Helio A22 प्रोसेसर दिया गया है और Android 12 Go पर आधारित सॉफ्टवेयर मिलता है। डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट की मदद से इस फोन का इंटरनल स्टोरेज 512GB तक बढ़ाया जा सकता है।
कम कीमत में आया Poco का धांसू स्मार्टफोन, मिलेगा 108MP ट्रिपल कैमरा का मजा
कैमरा फीचर्स की बात करें तो फोन के रियर पैनल पर 8MP AI डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए Poco C50 में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। यह कैमरा फुल HD वीडियो रिकॉर्डिंग 30fps पर कर सकता है और इसमें डिजिटल जूम का विकल्प दिया गया है। लंबे बैकअप के लिए इसमें 10W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी मिलती है और ऑथेंटिकेशन के लिए रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।