अवध सिंह हत्याकांड के सुपारी किलर गिरफ्तार, उधर बदमाशों ने नशे में की ताबड़तोड़ फायरिंग

अवध सिंह हत्याकांड के सुपारी किलर गिरफ्तार, उधर बदमाशों ने नशे में की ताबड़तोड़ फायरिंग

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार के भागलपुर की बड़ी खबरों पर नजर डालें तो पुलिस ने अवध सिंह हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि इस मर्डर केस में सुपारी किलर पकड़ा गया है। एक लाख में डील हुई थी। पूरा मामला गोराडीह थाना क्षेत्र के रत्तीचक गांव का है, जहां विस्मतिया बहियार में 30 अगस्त को अवध सिंह हत्याकांड हुआ था। इसा मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस को मिली इस सफलता की जानकारी सिटी एसपी अमित रंजन ने दी।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा
एसपी अमित रंजन ने बताया कि अवध सिंह हत्याकांड मामले की जांच डीएसपी लॉ इन ऑर्डर गौरव कुमार के नेतृत्व में हुई। एक टीम गठित की गई थी। वहीं हत्याकांड के अभियुक्त गोविंद सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में इस्तेमाल किए गए कुदाल को गांव के ही एक तालाब से बरामद किया गया। वहीं पुलिस की जांच में पता चला कि समीर सिंह नाम के व्यक्ति ने गोविंदा और शेखर को अवध सिंह की हत्या करने के लिए₹100000 की सुपारी दी थी।

अगस्त में हुआ था अवध सिंह का मर्डर
एसपी ने बताया कि कांड में फरार अभियुक्त समीर सिंह और शेखर की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है। घटना के दिन जांच के क्रम में घटनास्थल से एक मोबाइल बरामद हुई थी। इसके आधार पर मोबाइल रखने वाले पता कर उससे पूछताछ की गई। इसने घटना होते हुए देखने की बात स्वीकार की थी। वहीं कांड में शामिल एक अभियुक्त की भी पहचान की गई थी। अवध सिंह की हत्या का साजिश रचने वाला समीर सिंह को लगता था कि उसके कारोबार को वह क्षति पहुंचा रहा है।

अपराधियों ने नशे की हालत में की ताबड़तोड़ फायरिंग
भागलपुर एक तरफ जहां पुलिस अपराध पर नकेल कसने के लिए लगातार क्राइम मीटिंग कर रही है। वहीं दूसरे और अपराधी खुले आम गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहा है। मामला औद्योगिक थाना प्रक्षेत्र का है जहां देर रात मनसरपुर प्राथमिक विद्यालय के पास पांच व्यक्तियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग के घटना को अंजाम दिया। इसके बाद औद्योगिक थाना को इसकी सूचना मिली मौके से पांचों को गिरफ्तार कर लिया गया।

मामले में 5 लोग अरेस्ट
इस कार्रवाई में एयर गन और बुलेट को भी अपने कब्जे में कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त में से तीन व्यक्ति को शराब के नशे में पाया गया। वहीं पुलिस ने पांचों आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वही सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि अपराधियों का वर्चस्व बनाने को लेकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था। गिरफ्तार अभियुक्त में सतीश कुमार,पवन यादव, निशांत कुमार, सुमन कुमार और चंदन कुमार है। सबों का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा।

यह भी पढ़े

बेतिया में जिस छात्र का अपहरण हुआ था उसे मार डाला, 20 लाख मांगे थे, प्रेम प्रसंग से जुड़ा मामला

शिक्षक की पिटाई से छात्र की मौत

सिसवन की खबरें :  पुलिस ने दियारा क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब भट्ठी को किया ध्‍वस्‍त

पत्रकार समाज का आईना है, आदर्श है और यह जितना बेहतर होगा समाज उतना ही स्वच्छ बनेगा-देवनारायण झा

सांसद सिग्रीवाल ने वीर सेनानियो की भूमि को किया नमन

भगवानपुर हाट की खबरें :  आपदा मित्रों को विद्यालय के आवंटन के लिए बीआरसी में हुई बैठक

दुर्गा पूजा को लेकर मशरक थाना परिसर में शांति समिति की बैठक में दिए गए कई दिशा-निर्देश

सर्वोदय मेला में माँ दुर्गा की स्थापना को लेकर मिट्टी कोराइ के साथ जलभरी हुई

Leave a Reply

error: Content is protected !!