5 लाख की सुपारी, प्रोफेशनल किलर्स को कांट्रैक्ट, पकड़े गए रोसड़ा उप मुख्य पार्षद के पति के हत्यारे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में चुनावी रंजिश की वजह से एक जनप्रतिनिधि के पति की हत्या कर दी गई. मामला समस्तीपुर से जुड़ा है जहां पुलिस ने रोसड़ा नगर परिषद की उप मुख्य पार्षद के पति अरुण महतो हत्याकांड को सफलता पूर्वक उद्भेदन करने का दावा किया है. बीते 07 सितंबर को रोसड़ा थानान्तर्गत केशरी सेवा सदन के पास अरुण महतो की बाइक सवार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. हत्याकाण्ड का सफल उदभेदन करते हुए वारदात में शामिल तीन मुख्य अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान राजा झा, राजेश कुमार मंडल उर्फ खन्ना एवं विक्की कुमार के रूप में की गई है. इस हत्याकांड की मुख्य वजह नगर परिषद् चुनाव में हुए धोखे का बदला बतायी जा रही है जिसका बदला लेने के लिए अरूण महतो की हत्या की गई. समस्तीपुर पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के लिए राजा झा ने अपराधियों को पांच लाख रूपये की सुपारी दी थी.
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि विगत नगर परिषद् चुनाव में आरोपी राजा झा उर्फ साकेत कुमार चेयरमैन पद पर तथा मृतक अरूण कुमार उर्फ अरूण महतो की पत्नी बबीता देवी वाईस चेयरमैन पद पर चुनाव लड़े थे.दोनों के बीच आपसी समझौता हुआ था कि आप मुझे वाईस चेयरमैन पद के लिए सपोर्ट कर दीजिए मैं आपको चेयरमैन पद पर सपोर्ट कर दूंगा और दोनों चुनाव जीत जायेंगे. समाझौता के तहत राजा झा उर्फ साकेत झा ने अरूण महतो को पांच लाख रूपया चुनाव लड़ने के लिए दिया लेकिन चुनाव से दो-तीन दिन पहले मृतक अरुण महतो द्वारा राजा झा को सपोर्ट न कर वर्तमान चेयरमैन श्यामबाबु को सपोर्ट कर दिया गया.
इस कारण राजा झा उर्फ साकेत कुमार 1300 (तेरह सौ) वोट से चुनाव हार गया.चुनाव हारने की रंजिश में राजा झा अरुण महतो की हत्या करने की योजना बनाने लगा. राजा झा पूर्व में एक हत्या के मामले में मुजफ्फरपुर जेल में बंद था, जहां उसकी जान पहचान सुभाष झा से हुई. मुजफ्फरपुर जेल से जमानत पर छूटने के बाद राजा झा वापस रोसड़ा आकर जमीन का कारोबार करने लगा.
इसी बीच अपराधकर्मी सुभाष झा इसी वर्ष अप्रैल माह में राजा झा के घर पर आया जहां सुभाष झा ने राजा झा को कहा कि मुझे कोई बहुत बड़ा सा काम चाहिए. राजा झा पूर्व से ही चुनावी रंजिश के कारण मृतक अरूण महतो की हत्या करवाने की फिराक में था, इस कारण दोनों के बीच डील हो गई.राजा झा ने अरुण महतो की हत्या करने की सुपारी पांच लाख में सुभाष झा को दे दी. हत्या की इस वारदात को अंजाम देने के लिए सुभाष झा को तीन लाख रूपया एडवांस के तौर पर राजा झा ने दे दिया एवं दो लाख रूपये घटना के बाद दिया गया.
7 सितंबर को तीन शूटर्स मोटर साईकिल से पहुंचे और अरूण की हत्या कर दी. हत्या की घटना तो अंजाम देने के बाद तीनों लोग घटना करने के बाद दलसिंहसराय की ओर भाग निकले. एसपी विनय तिवारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, रोसड़ा के नेतृत्व में एस०आई०टी० टीम का गठन किया था. छापामारी के क्रम में अपराधी पकड़े गए. पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किए गए अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त देशी पिस्टल, दो जिन्दा कारतुस, घटना में प्रयुक्त अपराधकर्मी विक्की का मोबाईल औऱ घटना के समय अपराधकर्मी विक्की का शर्ट और जूता बरामद किया है.
यह भी पढ़े
- बिहार में बड़े बदलाव की जरूरत है-अमित शाह
- सड़क दुर्घटना में एक बच्ची घायल
- जी-20 की सफलता पर विपक्ष ने प्रश्नचिह्न क्यों लगाया?
- कांस्य पदक जीतने के बाद नेशनल रग्बी खिलाड़ी को भगवानपुर पहुँचने पर किया गया स्वागत
- कृषि उपकरण की मरम्मती एवं रख रखाव पर चार दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न