रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति के रूप में मिल रहा है बेहतर परिणाम
जन आरोग्य समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को किया जा रहा है मजबूत: सिविल सर्जन
कायाकल्प के बाद एनक्वास को लेकर तैयारी शुरू: डीपीएम
श्रीनारद मीडिया, छपरा, (बिहार):
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मासुमगंज और बड़ा तेलपा में जन आरोग्य समिति की बैठक सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा के अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर डीपीएम अरविंद कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, सदर पीएचसी के एमओआईसी सह उपाध्यक्ष डॉ श्याम सुंदर प्रसाद, मासुमगंज स्थित यूपीएचसी के एमओआईसी सह सचिव डॉ हरि नारायण प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका पूनम कुमारी, एलडीसी नीरज कुमार, जीविका समूह की स्वीटी कुमारी और कुमारी सिमा उपस्थित थी। वहीं बड़ा तेलपा स्थित यूपीएचसी में जन अरोग्य समिति की बैठक के दौरान स्थानीय एमओआईसी सह सचिव डॉ नवनीत कुमार, एमओ डॉ अनु सिंह, पीएसआई के राजीव कुमार, यूनिसेफ के सुबोध पाण्डेय, डीईओ केशव कुमार, जीविका की मीना देवी सहित कई अन्य अधिकारी और कर्मी उपस्थित थे।
जन आरोग्य समिति के माध्यम से स्वास्थ्य सेवाओं को किया जा रहा है मजबूत: सिविल सर्जन
समिति की बैठक का अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ सागर दुलाल सिन्हा ने कहा कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (आयुष्मान भारत) के तहत जिले में संचालित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स (एचडब्ल्यूसी) को पहले से भी ज्यादा सुदृढ़ किया जा रहा है। ताकि एचडब्ल्यूसी के अंतर्गत आने वाले सभी लाभार्थियों को बेहतर चिकित्सीय सुविधाएं मिल सके। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के सभी एचडब्ल्यूसी पर आयुष्मान भारत- जन आरोग्य समिति का गठन किया गया है। जिसके माध्यम से स्थानीय पंचायतों के जनप्रतिनिधि, शहरी क्षेत्र के वार्ड पार्षद और पोषक क्षेत्रों के ग्रामीणों को जोड़कर सुविधाओं के अंतर्गत आने वाली समस्याओं का निराकरण किया जा सके।
कायाकल्प के बाद एनक्वास को लेकर तैयारी शुरू: डीपीएम
वहीं जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम अरविंद कुमार ने बताया कि कायाकल्प योजना के तहत नामित होने वाले शहरी स्वास्थ्य केंद्र बड़ा तेलपा और मासूमगंज के एमओआईसी सहित अन्य सभी कर्मियों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। हालांकि अभी भी इन लोगों को बेहतरीन प्रदर्शन करने का मौका मिला है। क्योंकि कायाकल्प के बाद अब राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्वास) से प्रमाणीकरण के लिए कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए सामान्य अस्पतालों में बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए विभाग द्वारा मुख्य रूप से 12 तरह की सुविधाओं पर फोकस किया जाता है।
रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति का हुआ गठन: डीपीसी
जिला योजना समन्वयक सह डीसीक्यूए रमेश चंद्र कुमार ने जन अरोग्य समिति की बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारी और सदस्यों को बताया कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह के दिशा निर्देश और सिविल सर्जन के मार्गदर्शन में जिले के सभी एचडब्ल्यूसी पर स्वास्थ्य सेवाओं व सुविधाओं के प्रावधान के संबंध में इसके संचालन, प्रबंधन, उपभोग और जवाबदेही सुनिश्चित कराने में संबंधित जन प्रतिनिधियों की सक्रिय भागेदारी के लिए आयुष्मान भारत-जन आरोग्य समिति के रूप में एक मंच उपलब्ध कराया गया है। क्योंकि जिला स्वास्थ्य समिति के घटक के रूप में कार्य करने में सहयोग मिलता है। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रोगी कल्याण समिति को परिवर्तित कर जन आरोग्य समिति (जैस) के रूप में गठन किया गया है।
यह भी पढ़े
यूपी की अब तक की प्रमुख खबरें : डीजीपी प्रशांत कुमार ने लिया चार्ज
सेवानिवृत्त शिक्षक सह डीडीओ की विदाई समारोह पूर्वक हुई
45 वी जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन लीग क्वार्टर फाइनल एवम सेमीफाइनल मैच हुआ
पुण्यतिथि पर याद किए गए समाजवादी नेता रामाशीष प्रसाद वर्मा
एकमा विधायक ने अग्निकांड पीडित परिवार को सहयोग प्रदान किया
मुजफ्फरपुर में पूर्व उप मुखिया की गोली मारकर हत्या, इलाके में दहशत का माहौल