बेतिया: शराब माफियाओं ने बिहार पुलिस को लाठी-डंडों से दौड़ाकर पीटा, जब्त दारू भी छीनकर भागे
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार में शराब माफियाओं का आतंक एक बार फिर देखने को मिला है। नौतन में अवैध शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने हमला कर दिया। इस हमले में छह पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं, जिनका इलाज बेतिया GMC में चल रहा है। बताया जा रहा है कि शराब माफियाओं ने पुलिस टीम को घेरकर उन पर पथराव किया और लाठी-डंडों से पीटा। शराब माफियाओं ने टीम को घेर लिया घटना गुरुवार सुबह की है जब उत्पाद विभाग की टीम को नौतन में अवैध शराब की बड़ी खेप होने की सूचना मिली थी।
सूचना मिलते ही टीम तुरंत कार्रवाई करते हुए नौतन पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। लेकिन तभी वहां पहले से मौजूद शराब माफियाओं ने टीम को घेर लिया और उन पर हमला बोल दिया। हमलावर गांव छोड़कर फरार बताया जा रहा है कि, ‘पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया है।
‘ इस हमले में करीब छह पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, ‘जिनका इलाज जीएमसीएच में किया जा रहा है।’इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। उत्पाद अधीक्षक ने तुरंत ही दूसरी टीम को मौके पर भेजा। हालांकि, दूसरी टीम के पहुंचने से पहले ही कई हमलावर गांव छोड़कर फरार हो गए।
यह भी पढ़े
बूथ स्तर के कार्यकर्ताओ के बदौलत ही विधानसभा चुनाव में जीत होगी : अल्ताफ आलम
बीडीओ ने बीएलओ के साथ किया बैठक, दिए कई दिशा निर्देश
सारण जिला खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन क्रिकेट ट्रायल का उद्घाटन एएसपी डा. राकेश कुमार ने किया
शराब के नशे मे पांच युवक गिरफ्तार
पुष्पांजलि अर्पण कार्यक्रम 30को
मृतक के पति ने एसपी दफ्तर में किया हंगामा , हरकत में आई पुलिस ने माँ बेटे को किया गिरफ्तार
सिसवन की खबरें : भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन