बेतिया पुलिस ने 14 अभियुक्त को किया गिरफ्तार:छापेमारी में शराब, बाइक, मोबाइल जब्त
यातायात नियम तोड़ने वालों से वसूला जुर्माना
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया पुलिस अधीक्षक डी अमरकेश के निर्देश पर फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी व मद्य निषेध कानून को पूरी तरह लागू कराने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार देर रात तक चलाए गए अभियान में जिले के विभिन्न थाने की पुलिस ने 14 लोगों को गिरफ्तारी की है।
मंगलवार दोपहर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापामारी कर कुल 14 लोगों को गिरफ्तार की है। जिसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के एक अभियुक्त शामिल हैं।
इंस्पेक्टर ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद मंगलवार को जेल भेज दिया गया है।उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने 56 लीटर देशी शराब, 9 लीटर विदेशी शराब, तीन मोटरसाइकिल, एक मोबाइल फोन, एक ई-रिक्शा एवं एक मास्टर चाबी को जब्त की है। इंस्पेक्टर ने यह भी बताया कि समकालीन अभियान के तहत वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माना के रूप में पुलिस ने 28.5 हजार रुपये भी वसूले हैं।
यह भी पढृे
पटना में दिनदहाड़े 3 लाख 78 हजार रुपए की लूट:कार का शीश तोड़कर घटना को दिया अंजाम
सीतामढ़ी में अपराधी बेखौफ, चेन स्नैचिंग के दौरान दो लोगों को मारी गोली
एसएसबी जवान का हत्यारा पिस्टल एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार मोतीहारी पुलिस ने धर दबोचा