बेतिया पुलिस ने फरार 17 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
शराब, हथियार और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बेतिया एसपी डी अमरकेश के निर्देश पर फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी व मद्य निषेध कानून को पूरी तरह लागू कराने के उद्देश्य से जिला के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष समकालीन अभियान चलाया जा रहा है। अपराध नियंत्रण के मद्देनजर गुरुवार देर रात तक चलाए गए विशेष समकालीन अभियान में जिले के विभिन्न थानों की पुलिस ने हत्या के तीन अभियुक्त समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हत्या के तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी
शुक्रवार दोपहर इंस्पेक्टर सतीश चंद्र माधव ने प्रेस रिलीज जारी कर जानकारी दी कि पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 17 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसमें हत्या के तीन अभियुक्त और आर्म्स एक्ट के दो अभियुक्त शामिल हैं। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों से पूछताछ के बाद शुक्रवार को जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने 39.3 लीटर देशी शराब, एक कट्टा, दो कारतूस, एक मोबाइल और अन्य समान जब्त किया है। इसके अलावा वाहन जांच के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से जुर्माने के रूप में पुलिस ने 13.5 हजार रुपए भी वसूले।
यह भी पढ़े
पटना में बेखौफ अपराधी, दिनदहाड़े युवक से पांच लाख रुपए छीनकर हुए फरार
अचानक लापता हो गया मुंगेर कोतवाली थाना में तैनात पुलिस जवान
अपराधियों ने गोली मारकर एक व्यक्ति की कर हत्या, फैली सनसनी
भारत में धार्मिक अल्पसंख्यकों के शैक्षिक सशक्तीकरण की क्या स्थिति है?
क्या मोदी ने लोकप्रियता का राजनीतिक लाभ उठाया?
उदयनिधि जी आप जैसे नेताओं का क्या धर्म होता है?