बेतिया : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रंगदारी के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
10 फ़रवरी 2024 बिहार के बेतिया पुलिस ने शिकारपुर थाना अंतर्गत रंगदारी के मामले का 48 घंटे के अंदर उदभेदन करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है घटना:8 फरवरी 2024 को शिकारपुर थाना क्षेत्र के ब्रजभूषण ओझा को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से रंगदारी की मांग और जान से मारने की धमकी दी गई थी।कार्रवाई:
इस घटना के बाद पुलिस अधीक्षक, पश्चिम चंपारण ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नरकटियागंज के नेतृत्व में एक टीम गठित की। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल 3 अपराधियों को रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और सिम के साथ 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया।बेतिया : पुलिस ने 48 घंटे के अंदर रंगदारी के मामले में 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया
गिरफ्तार अपराधी:
ताहिर हुसैन (24 वर्ष) सोहेल अख्तर (27 वर्ष) शेख रूफान (21 वर्ष)
बरामदगी:
रंगदारी मांगने में प्रयुक्त 2 सैमसंग मोबाइल रंगदारी मांगने में प्रयुक्त 1सिम 1 मोबाइल छापामारी दल:पु०नि० सह-थानाध्यक्ष अवनीश कुमार, शिकारपुर थाना पु०नि० रमण कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया
पु०अ०नि० श्यामकिशोर पंडित, शिकारपुर थाना पु०अ०नि० बृजकिशोर दास, शिकारपुर थाना पु०अ०नि० भीम सिंह, शिकारपुर थाना परि० पु०अ०नि० कृष्टि कुमारी, शिकारपुर थाना सिपाही कमलेश कुमार, सिपाही बबलू कुमार, तकनीकी शाखा, बेतिया थाना रिजर्व गार्ड, शिकारपुर थाना यह पुलिस की एक सराहनीय कार्रवाई है। इससे अपराधियों में पुलिस का खौफ पैदा होगा और आम जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर रेल एसपी डॉक्टर कुमार आशीष ने की मासिक अपराध समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष को किया सम्मानित
फाइलेरिया और एल्बेंडाजोल की दवा खाने से मवि जोगपुर व भामोपाली की छात्राएं हुईं बीमार
महाराजा अग्रसेन सीनियर पब्लिक स्कूल के 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह आयोजित
भारतीय किसान यूनियन टिकैत चलाएगी नशा मुक्त किसान अभियान :निसार मेहंदी