बेतिया पुलिस ने एल्युमिनियम का बर्तन बनाने के कारखाना में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का उद्भेदन

बेतिया पुलिस ने एल्युमिनियम का बर्तन बनाने के कारखाना में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का उद्भेदन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

 

बिहार के औद्योगिक क्षेत्र बेतिया में एल्युमिनियम का बर्तन बनाने के कारखाना में अज्ञात चोरों द्वारा
बर्तन की चोरी कर लिया गया था जिस संदर्भ में बेतिया मुफस्सिल थाना काण्ड सं०-07/24, दिनांक 04.01.24धारा461/379/411 भ०दी०वि० दर्ज किया गया। पु०नि० सह-थानाध्यक्ष, बेतिया मुफस्सिल थाना के नेतृत्व में एक छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस काण्ड का सफल उद्‌भेदन किया गया है तथा चोरी की गई बर्तन बनाने का एल्युमिनियम का प्लेट वजन 73 कि०ग्रा० बरामद किया गया तथा चोरी में संलिप्त अभियुक्तों सुभान अली,अनवर अली,गेना महतो,शाहीद बाबू एवं
आदिक हुसैन को गिरफ्तार किया गया है जिन्होने अपनेस्वीकारोक्ति

बयान में अपना अपराध स्वीकार किये है।इस घटना की जानकारी पुलिस कार्यालय बेतिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी,गिरफ्तार किये गए अपराध कर्मी-सुभान अली उम्र 18 वर्ष पिता ० मो० अख्तार अंसारी ता० मंशा टोला वार्ड नं 32 थाना मुफस्सिल जिला प०चंपारण अनवर अली उम्र करीब 20 वर्ष पिता ० स्व० क्यूम मिया सा० नौरंगाबाद थाना नगर जिला प० चम्पारण,शाहीद बाबू उम्र 18 वर्ष पिता ० शेख सलाउद्दीन उर्फ मनसा० मंशा टोला यार्ड नं०-32 जिला ५० चम्पारण,गेना महतो उम्र 63 वर्ष पिता ० स्व० हरिचरण महतो सा० बसवरिया दरोगा टोला थाना नगर बेतिया जिला प० चम्पारण, आदिक हैसैन उम्र करीब 22 वर्ष पिता० जाहिद हुसैन साथ मंशा टोला वार्ड नं०-32 थाना मुफस्सिल जिला प ० चम्पारण, बेतिया के पास से बरामदगी:-

बर्तन बनाने का एल्युमिनियम का प्लेट वजन 73 कि०ग्रा० पाया गया है जिसका आपराधिक इतिहास सुभान अली उम्र 18 वर्ष पिता ० मो० अख्तर अंसारी शाहीद बाबू उम्र 18 वर्ष पिता शेख सलाउद्दीन उर्फ भनु दोनों सा० मंशा टोला वार्ड नं०-32 जिला प० चम्पारण,बेतिया मुफस्सिल थाना काण्ड सं०-263
/20,दिनांक-09.05.20.धारा-
457/380/411 भाब्द०वि० । • छापामारी दल में शामिल पुलिस कर्मी पु०नि० राकेश कुमार भाष्कर, थानाध्यक्ष, बेतिया मुफस्सिल थाना,अ०नि० मदन कुमार माँझी, मुफस्सिल थाना, बेतिया,पु०अ०नि० अनुपम कुमार राय, मुफस्सिल थाना बेतिया पु०अ०नि० पंकज कुमार, मुफस्सिल थाना,पु०अ०नि० रामाशीष यादव, मुफस्सिल थाना,मुफस्सिल थाना सशस्त्र बल आदि रहे।

यह भी पढ़े

ज्वेलर्स की दुकान में हुई लूटकांड का खुलासा, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार, हथियार भी जब्त

शीतलहर कब चलती है, बच्चों के लिए कितना खतरनाक? पढ़ें इससे बचाव के उपाय

isro XPoSAT satellite mission details what is black holes – India Hindi News

दुग्ध वाहन ने बाइक सवार युवक को रौंदा, मौके पर हुई मौत

फिरौती के लिए किया गया अपहरण,अपहृत छात्र झारखंड से बरामद, तीन अपराधी गिरफ़्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!