भागलपुर पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे 8 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर में नवगछिया पुलिस को एक बड़ी सफ़लता मिली हैं। इस संबंध में नवगछिया एसपी नें प्रेस वार्ता कर बताया कि थानाध्यक्ष भवानीपुर को सूचना मिली की बहियार गंगा दियारा क्षेत्र में बने अपने बासा में इंदु यादव अपने गिरोह के सदस्य के साथ इकट्ठा होकर डकैती की योजना बना रहा है।
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक नवगछिया के निर्देशन में एक टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्दु यादव मौजमा बहीयार गंगा दियारा में बने बासा का घेराबंदी कर मुसखार का तलाशी लेने पर डकैती की योजना बना रहे कुल 08 व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में हथियार एवं अन्य सामान के साथ गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने कहा की इस संबंध में भवानीपुर थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। साथ ही नवगछिया एसपी ने ऐलान किया की छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी व कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा।
यह भी पढ़े
लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध सामान भी बरामद
नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा
जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा
आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण