रेल पुलिस मुजप्फरपुर की तत्परता से 185.705 लीटर विदेशी एवं 32.700 लीटर देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार

रेल पुलिस मुजप्फरपुर की तत्परता से 185.705 लीटर विदेशी एवं 32.700 लीटर देशी शराब के साथ 02 गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

रेल क्षेत्र में अपराध की रोकथाम / असामाजिक तत्वों पर निगरानी / अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी तथा अवैध शराब की आवागमन से रोक लगाने से संबंधित मुजफ्फरपुर रेल पुलिस द्वारा दिनांक-29.03.2024 को की गई कार्रवाई की उपलब्धियों।

• चेकिंग के दौरान सिवान रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म स०-02 पर खडी गाडी सं0-11123 अप० ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस के समान्य कोच से लावारिश तीन प्लास्टिक के बोरा एवं दो झोला से 135.760 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया जिस संबंध मेंसिवान रेल थाना कांड सं0-62/24, दिनाक 29.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान नरकटियागंज रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न0-01 पर खड़ी गाडी सं0-15212 डा० जननायक एक्सप्रेस के समान्य कोच में शौचालय के पास लावारिश एक पिट्तु बैग से 14.250 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया जिस सबंध में दरभंगा रेल थाना काड सं0-12/24, दिनाक-29.03.2024,धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरूद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान दरभंगा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-03 पर खड़ी गाड़ी सं0-12566 बिहार सम्पर्क कांति एक्सप्रेस कोच सं० बी०-5 के डस्टबीन से लवारिस एक पिट्दु बैग से 02.055 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया जिस संबंध में दरभंगा रेल थाना काड सं0-51/24, दिनाक 29.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया है।

• चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के सरकुलेटिंग एरिया के मेन गेट के पास प्राथमिकी अभियुक्त 1-बिक्की कुमार, उम्र 34 वर्ष, पे० भोला प्रसाद, सा० गोलाबाध रोड महाबीर स्थान वार्ड स०-19, थाना नगर, जिला मुजफ्फरपुर तथा 2-रिसभ कुमार, उम्र 27 वर्ष, पे० ग्रिश चौरसिया, सा० 38/02 ग्राउंड फ्लोर मेवाती नागला, आगरा, थाना ताजगढ़, जिला आगरा (यू०पी०) को एक पिट्टु बैग में रखे शराब 08.640 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार कर मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-61/24, दिनांक-29.03.2024, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

* चेकिंग के दौरान मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नं0-01 पर खड़ी गाड़ी सं0-02564 डा० बरौनी-नई दिल्ली क्लोन एक्सप्रेस के कोच सं० एम० 5 में शौचालय के पास लवारिस एक पिट्ट्टु बैग एवं एक थैला से 25.000 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया, जिस संबंध में मुजफ्फरपुर रेल थाना कांड सं0-62/24, दिनाक-29.03.2024, पारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद सशोधित अधिनियम-2018 विरुद्ध अज्ञात दर्ज किया गया।

• वेकिग के दौरान सीतामढी रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म न०-02 के पूर्वी छोर पर लवारिस दो थैला से 32.700 लीटर देशी नेपाली शराब बरामद किया गया जिस संबंध में सीतामढी रेल थाना काड सं०-01/24,दिनांक-29.03.24, धारा-30 (ए) बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद संशोधित अधिनियम-2018 दर्ज किया गया है।

राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर कंट्रोल रूम नम्बरः 9473197605 राजकीय रेल पुलिस, रेल जिला मुजफ्फरपुर Cyber Cell व्हाट्स एप नम्बरः 8544428220

यह भी पढ़े

लूट की योजना बना रहे 4 अपराधी गिरफ्तार, अवैध सामान भी बरामद

गौमाता राष्ट्रमाता हों,शंकराचार्य जी दीर्घायु हों कि कामना को लेकर जगन्नाथ,कोणार्क आदि मंदिरों में होगा दर्शन पूजन

नवीन जिंदल मजबूर उम्मीदवार, डॉ. सुशील गुप्ता मजबूत उम्मीदवार : अनुराग ढांडा

जयराम विद्यापीठ में बही श्रद्धा भाव के साथ भक्ति रस की धारा

आठवीं और पांचवी कक्षा के बच्चों के बीच किया गया प्रगति पत्र का वितरण

Leave a Reply

error: Content is protected !!