भागलपुर पुलिस ने 25 हज़ार रूपये के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, अपहरण सहित कई मामलों में थी पुलिस को तलाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भागलपुर पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हाथ लगी है। दरअसल भागलपुर पुलिस ने कुख्यात 25000 रूपये के इनामी वीरू मंडल पिता शंभू मंडल घर चैनपुर थाना रजौन जिला बांका को झारखंड के गोड्डा से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की भागलपुर जिले में 15 अगस्त 2018 को लोदीपुर थाना अंतर्गत 5 वर्षीय बच्चा रवि किशन का अपहरण कर 3 लाख की फिरौती की मांग की गई थी।
इस संबंध में लोदीपुर थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की गई थी। साथ ही पुलिस की सजगता से बच्चे को सकुशल बरामद किया गया था। लेकिन अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। हालाँकि इस कांड को पुलिस प्रशासन द्वारा गंभीरता से लिया गया। उक्त अपराधी की गिरफ्तारी के लिए प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी की गई थी। लेकिन कुछ खास उपलब्धियां नहीं हो पाई थी।
इसी बीच पुलिस उपमहानिरीक्षक के द्वारा 25000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था की नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया।
लेकिन उक्त अपराधी एक शातिर एवं सक्रिय किस्म का अपराधी है। गिरफ्तारी के डर से अपना ठिकाना लगातार बदलते रहता था। गुप्त सूचना एवं तकनीकी अनुसंधान से पता चला की वीरू मंडल गोड्डा में छुप कर रह रहा था। जिसे गठित दल के सहयोग से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के पास से एक स्मार्टफोन भी बरामद किया गया है।
यह भी पढ़े
दिल्ली से चुराई गई कार के साथ अभियुक्त गिरफ्तार
लावारिस हालत में खड़ा था ट्रक, पुलिस ने ली तलाशी, जो मिला उसे देख फटी रह गईं आंखें
बेतिया ए०डी० जे०-IX ने एक अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई
मीरगंज में पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का खुलासा, 05 गिरफ्तार
युवाओं के लिए अपनी ताकत और सामर्थ्य प्रदर्शित करने का अवसर है सांसद खेलकूद प्रतियोगिताः सीएम योगी
रामलला मंदिर निर्माण की प्रगति और अयोध्या के विकास का मुख्यमंत्री लेंगे जायजा
सीतामढ़ी पुलिस ने नेपाल से आ रहे 4 अपराधियों को किया गिरफ्तार, एक किलो गांजा और हथियार बरामद