25 हज़ार के इनामी कुख्यात बदमाश को भागलपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
हत्या, लूट और रंगदारी सहित दर्ज हैं कई मामले
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर जिले में अपराधी बेख़ौफ़ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। गंभीर घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। इसी कड़ी में भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी।
जब उसने भागलपुर जिले के टॉप 10 अपराधियों में शुमार, 25 हजार के इनामी अययाज उर्फ नाढा मियां को सुलतानगंज थाना क्षेत्र के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर धर दबोचा।भागलपुर के सीनियर एसपी हृदयकांत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि नाढ़ा मिया कुख्यात टिंकू अंसारी गिरोह का शूटर है। इस पर हत्या, लूट, रंगदारी सहित कुल 9 संगीन मामले मामले दर्ज हैं।
आठ मामले में यह बेल पर था। 2022 में भागलपुर के बबरगंज थाना क्षेत्र में हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट में फरार चल रहा था। एसएसपी ने कहा की इसकी गिरफ्तारी के लिए वर्षो से भागलपुर पुलिस प्रयास कर रही थी।
सीनियर एसपी ने नाढ़ा के खिलाफ कोर्ट द्वारा दिए गए सभी मामलों में बेल को निरस्त करते हुए स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने की बात कही। साथ ही नाढ़ा मियां को गिरफ्तार करने वाली टीम को इनामी राशि दिए जाने की बात भी कही।
यह भी पढ़े
टॉप 10 में शामिल कुख्यात मोहम्मद मुख्तार गिरफ्तार
जानकीनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हथियार के साथ दो शातिर अपराधी गिरफ्तार
गर्भ में ही पता चल जाएगा अनुवांशिक बीमारी
प्रमुख खबरें : छोटा राजन की तबीयत बिगड़ी,एम्स में भर्ती
सीवान भाजपा ईकाई ने अपने नये जिला अध्यक्ष का अभुतपूर्व अभिनंदन किया।
भारत की आस्था का प्रतीक है प्रयागराज – सीएम योगी