भागलपुर पुलिस ने किया मिनीगन फैक्ट्री का उदभेदन, दो गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
भागलपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है लोदीपुर थाना अंतर्गत पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए कई देसी पिस्तौल अर्ध निर्मित सामान और हथियार बनाने का उपकरण वृहत मात्रे में पकड़ा है , गौरतलब हो कि आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक को 19 जुलाई को सूचना प्राप्त हुई, कि लोदीपुर थाना अन्तर्गत उस्तु गांव में कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध रूप से मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है।
यह सूचना मिलते ही पुलिस उपधीक्षक, विधि-व्यवस्था, डॉ० गौरव कुमार के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया।इस छापामारी दल के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर लोदीपुर थानान्तर्गत उस्तु गांव में अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर अवैध अग्नेयास्त्र एवं अग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण की बरामदगी की गयी तथा 02 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया पुलिस ने छापेमारी के दौरान 5 देशी पिस्तौल ,2 अर्द्धनिर्मित दो नाली- देशी राईफल ,7 पीस देशी कट्टा का अर्द्धनिर्मित बट बॉडी अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा का
बैरल-02पीस, बैरल -08 पीस, दो नाली बन्दूक का बैरल – 01 पीस,एक नाली बन्दूक का बैरल – 02पीस,खोखा -03पीस, हथियार के पार्ट्स बनाने में उपयोग होने वाली ट्रीगरनुमा लोहे का टुकड़ा – 15पीस, लोहे का बना बेस-02पीस,छेनी -02पीस,हैन्ड ब्लोवर (भाँती)
मशीन-01 पीस 16. ड्रील मशीन – 01 पीस,हथौड़ा – 01 पीस 14. हेक्सा ब्लेड – 01 पीस, रेती – 01 पीस, मोबाईल- 02 पीस बरामद किया है, यह जानकारी वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी साथ ही उन्होंने बताया कि ऐसी सघन छापेमारी अभियान निरंतर जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
न्यू सुपर डांस एकेडमी का भारतीय जनता युवा मोर्चा के सौमिल ने किया उद्घाटन
मैरवा के लाल का सावन में कांवर भजन मचा रहा धमाल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के आगमन की तैयारी को लेकर की बैठक
असीम अवसरों की भूमि है सारण: डीएम