भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, अंतर राज्यीय लूटेरा गिरोह के सरगना को हथियार और जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की भागलपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता हाथ लगी। जब उसने दो वर्षों से फरार चल रहे अंतर राज्यीय लूटेरा, नशा कारोबारी और भू माफिया जिले के पुरैनी निवासी मोहम्मद फैयाज को लोडेड देशी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ उसके घर से धर दबोचा।सिटी एसपी ने बताया कि मोहम्मद फैयाज की गिरफ्तारी को लेकर भागलपुर के डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर डॉक्टर गौरव कुमार के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था।
विशेष टीम ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर कुख्यात अपराधी को उसके घर से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस के साथ धर दबोचा सिटी एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी का नेटवर्क बिहार , झारखंड और बंगाल में सक्रिय है।
यह गिरोह मुख्य रूप से रंगदारी, नशा का कारोबार और भू माफिया के रूप में काम करता है।सिटी एसपी ने कहा की फैयाज के खिलाफ भागलपुर के जगदीशपुर थाने में ही तीन रंगदारी के मामले दर्ज है। सिटी एसपी अमित रंजन ने बताया कि जल्द ही पूरे नेटवर्क को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा।
यह भी पढ़े
मशरख में गन फैक्ट्री का उद्भेदन, एक गिरफ्तार
ज्ञानवापी मस्जिद के अंदर मिला मंदिर का ढांचा…ASI सर्वे रिपोर्ट में दावा
26 जनवरी को क्यों मनाया जाता है गणतन्त्र दिवस
ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज के कल काशी पधारने की सूचना से काशीवासियों में हर्ष
रात मे ठंड से ठिठुरते लोगों को रेड क्रॉस ने बांटा कंबल