भागलपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार के साथ एक को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के भागलपुर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शहर के तातारपुर थाना क्षेत्र के रेकाबगंज स्थित शकीर शाहनवाज के घर में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध हथियार और कारतूस के साथ शकीर शाहनवाज को गिरफ्तार किया है.दरअसल वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार को शाहनवाज के घर में भारी मात्रा में अवैध हथियार होने की सूचना मिली थी.
जिसके बाद सिटी डीएसपी अजय चौधरी के नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस ने छापेमारी की और शाहनवाज के घर से एक राइफल, एक पिस्टल, सिक्सर, एयर गन राइफल और 110 जिन्दा कारतूस जप्त किया है.वहीँ कल भागलपुर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति अपने पास हथियार कारतूस छुपाए रखा है.
सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई.इस टीम द्वारा बड़ी खंजरपुर के रहने वाले रवि कुमार के घर छापामारी की गई.
जहाँ रवि कुमार के पास से पिस्टल, मैगजीन एवं कारतूस बरामद किया गया तथा रवि कुमार को गिरफ्तार किया गया.
यह भी पढ़े
जयराम पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया बसंत उत्सव
सिसवन की खबरें : भक्तिभाव के साथ हुई मां सरस्वती की पूजा अर्चना
मार्क हास्पीटल का हुआ उद्घाटन, बेहतरीन सुविधाओं से लैस है अस्पताल