बसंतपुर गांधी आश्रम में भगत सिंह की जयंती मनाई गई
श्रीनारद मीडिया‚देवेंद्र तिवारी‚ बसंतपुर‚ सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बसंतपुर गांधी आश्रम परिसर में मंगलवार को शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई । इसकी अध्यक्षता बुद्ध देव् तिवारी ने की और मंच संचालन रामायण सिंह ने किया । सबसे पहले उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण के बाद श्रद्धा सुमन अर्पित की गई । इस अवसर पर अन्य वक्ताओं के अलावे रामायण सिंह ने कहा कि 13 अप्रैल 1919 को जलियावाला बाग हत्याकांड में भगत सिंह पर अमिट छाप छोड़ा । भगत सिंह ने लाहौर के नेशनल कॉलेज की पढ़ाई छोड़ दी और 1920 में महात्मा गांधी के अहिंसा आंदोलन में शामिल हो गए । इस आंदोलन में गांधी जी विदेशी वस्तुएं का बहिष्कार कर रहे थे । भगत सिंह ने राजगुरु के साथ मिलकर 17 दिसंबर 1928 को लाहौर में सहायक पुलिस अधीक्षक रहे अंग्रेज अधिकारी जे पी सांडर्स की हत्या कर दी थी । भगत सिंह एक अच्छे वक्ता , पाठक , लेखक और पत्रकार भी थे । साथ ही कई भाषाओं के ज्ञाता थे । मौके पर रंजीत प्रसाद , अनिल प्रसाद , प्रदीप चौरसिया , देवीलाल शर्मा , श्रीकृष्णा साह , दशरथ प्रसाद , उमेश सिंह , जयप्रकाश शर्मा आदि मौजूद थे ।
यह भी पढ़े
गृह सचिव से मिलकर फडणवीस ने सौंपे सबूत, CBI जांच की मांग.
गम्हरिया में भारती स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा शहीद – ए – आजम भगत सिंह का शहादत दिवस मनाया गया
फिर खतरनाक होते जा रहे हालात, बढ़ रही पाबंदियां, यूपी में भी स्कूलों पर ताला
बिहार हाईकोर्ट ने टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेजों में 451 लेक्चररों की बहाली निरस्त करने का आदेश दिया.