आम महोत्सव में भगवानपुर का किसान राम अयोध्या प्रसाद हुए पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के सडिहा गांव के प्रगतिशील किसान राम अयोध्या प्रसाद को पटना में आयोजित आम महोत्सव में रविवार को पुरस्कृत किया गया है । पटना के गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में दिनांक 24 से 26 जून तक चले इस आम महोत्सव में जिले से पुरस्कृत होने वाले वे एकमात्र किसान हैं । कृषि निदेशक बिहार से पुरस्कार पाकर श्री प्रसाद काफी खुश है ।
उन्होंने बताया कि आत्मा सिवान से आम महोत्सव में सिवान जिले से दो किसानों को भेजा गया था । जिसमे भगवानपुर हाट प्रखंड से उनके आलावा पचरुखी प्रखंड से राहुल कुमार को पटना भेजा गया था । उन्होंने बताया कि तीन दिनों तक चले आम महोत्सव में प्रथम पुरस्कार में5000 रुपया तथा प्रशस्ति पत्र ,द्वितीय पुरस्कार के रूप में 4000रुपया तथा प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय पुरस्कार के रूप में 3000 रुपया तथा प्रशस्ति पत्र शामिल था ।
उन्होंने कहा कि बीजू आम पर मुझे तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है । उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा एक मंजर में 9आम को प्रदर्शित किया गया । उन्होंने पुरस्कार पाकर जिले के साथ प्रखंड का नाम रोशन किया है ।
इस उपलब्धि पर उन्हें कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक सह अध्यक्ष डॉ अनुराधा रंजन कुमारी, कृषि अभियंता कृष्ण बहादुर छत्री , बी डी ओ डॉ कुंदन, बी ए ओ विनय कुमार, किसान सुरेन्द्र सिंह,शिव प्रसाद शहनी,राजेश कुमार सिंह,अब्दुल कादिर,राजेश कुशवाहा ,नागमणि आदि ने बधाई दी है ।
यह भी पढ़े
पुलिस ने दो मोटरसाइकिल किया बरामद, एक बाईक चोर गिरफ्तार
क्या जी-7 में भारत की भूमिका अहम होगी?
जमीन विवाद में दबंगों ने एक ही परिवार के पांच लोगों को मारी गोली.
वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे उप राजस्व अधिकारी अखिलेश कुमार
ड्रग इंस्पेक्टर के छिपाये 4 करोड़ तक पहुंची निगरानी की टीम
ऐसा क्यों है कि बिहार हिंसक विरोधों की चपेट में है.