भगवानपुर हााट बीडीओ ने कोरोना महामारी से बचने के लिए की जन प्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
कोरोना विश्व ब्यापी महामारी का रूप धारण कर चुका है ।इसलिए इससे समाज के सभी वर्गो को सजग रहने की जरूरत है । सभी तरह के कोविड गाइड लाइंस का पालन करने की जरूरत
है । यह बात बी डी ओ डॉ अभय कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों , पंचायत सचिवों तथा पंचायत के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठ में शुक्रवार को कही । उन्होंने कहा कि कोरोना विश्व व्यापी महामारी का रूप धारण कर लिया है । इस लिए इसके प्रति सभी
को सजग रहने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि पंचायत सचिव , सभी विकास मित्र , सभी पंचायत रोजगार सेवक तथा पंचायत जन प्रतिनिधि इसका अपने अपने पंचायत में प्रसार प्रचार
करें ताकि आम लोग कोरोना के प्रति लपरवाह न होकर सजग रहे । बाजार में भीड़ न लगाए ।
जरूरत पड़ने पर ही बाजार जाएं । मास्क का उपयोग जरूर करें , सोशल डीस्टेंसिंग का पालन
जरूर करें । सबसे जरूरी है कि बढ़ चढ़ कर टीका लें । टीका का दूसरा डोज लेने तथा 18 वर्ष
से अधिक आयु के लोगो को भी टीका लेने के लिए जागरूक करें । बैठक में प्रभारी चिकित्सा
पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार , मुखिया राजीव कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह , राजू प्रसाद , हीरा
लाल मांझी , अनिल महतो , पंचायत सचिव मुन्ना शाही , प्रभाष कुमार आदि उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
कथावाचक पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडेय, भागवत कथा के दौरान समझाते हैं कानून की धाराएं.
भागकर शादी करने जा रहा था प्रेमी युगल, रास्ते में हो गया अपहरण.
सारण के पानापुर में बारात में नाच देखने के दौरान हुई चाकूबाजी, विवाह के मंडप से भागा दूल्हा
रेस्तरां में एक व्यक्ति ने 2800 का खाना खाया और वेटर को दी 12 लाख की टिप