भगवानपुर हाट बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास के 143 लाभुकों को भेजा नोटिस, मचा हड़कंप
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड मुख्यालय में स्थित मनरेगा भवन में बीडीओ डॉ.कुंदन ने आवास सहायक,पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों की बैठक कर प्रधानमंत्री आवास योजना के 143 अपूर्ण कार्यों पर जम कर क्लास लगाई तथा सभी लाभुकों को उजला नोटिस जारी किया । बी डी ओ के सख्त मिजाज से एक तरह कर्मियों में हड़कंप है । वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना के वैसे लाभुक जिन्होंने पहला या दूसरा किस्त की राशि का भी उठाव कर निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है । उनमें भी हड़कंप मचा हुआ है । बैठक में बीडीओ ने सरकार के द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की समय से पूरा कराने का निर्देश दिया । बैठक में पंचायत सचिव व तकनीकी सहायकों से गली नली व नल जल योजना का एमबी को नीर निश्चय पोटल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि सभी एमबी को एक सप्ताह में अपलोड करें ।कोताही करने वाले कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बी डी ओ ने बताया कि प्रखंड में 143 आवास योजना के ऐसे लाभुक है जो राशि लेने के बावजूद भी आवास का कार्य पूरा नहीं करा सके है ।
उन्होंने कहा कि नोटिस तमिला होने के एक सप्ताह में कार्य पूरा नहीं होता तो सभी के विरूद्ध
नीलाम पत्र दायर कर प्राथमिकी भी दर्ज की जाएगी ।
यह भी पढ़े
चीन को भारत उसी की भाषा में जवाब मिलेगा,दक्षिण चीन सागर में युद्धपोत भेजेगा भारत.
प्लुरल्स की सरकार ही बिहार का गौरव वापस लाएगी : अनुपम सुमन
मुख्तार अंसारी की पत्नी और साले की दो करोड़ 18 लाख की संपत्ति कुर्क
रेप पर राजनीति कर राहुल गांधी ने अपना स्तर बताया – सुशील कुमार मोदी