भगवानपुर हाट : समारोह आयोजित कर व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र का हुआ वितरण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई किसान भवन में गुरुवार को एक समारोह आयोजित कर व्यापार मंडल कार्यकारिणी के सदस्यों के बीच बीडीओ डॉ. कुंदन ने जीत के प्रमाण पत्र का वितरण किया। समारोह की अध्यक्षता व्यापार मंडल अध्यक्ष बबन तिवारी ने किया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि जिला कोऑपरेटिव बैंक सिवान के चेयरमैन रमायण चौधरी भी उपस्थित थे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष बबन तिवारी द्वारा आगत अतिथियों, अधिकारियों तथा निर्वाचित सदस्यों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर चेयरमैन श्री चौधरी ने कहा कि सहकारिता एक सामूहिक प्रयास का नाम है। उन्होंने निर्वाचित सदस्यों को क्षेत्र के किसानों के हक में काम करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सिवान जिले के सभी पैक्सों को मजबूती प्रदान करने के अभियान में जुटा है। इस अवसर पर बीडीओ डॉ. कुंदन ने कहा कि सहकारिता के माध्यम से सरकार किसानों तक अपनी योजना पहुंचाने का काम कर रही है। वहीं व्यापार मंडल अध्यक्ष अपने अध्यक्षीय भाषण चेयरमैन श्री चौधरी से भगवानपुर व्यापार मंडल की दशा सुधारने की मांग की। मौके पर बीडीओ डॉ. कुंदन, बीसीओ अमित कुमार, राकेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष रामजी राय, टुनटुन राय, लक्ष्मीणा देवी, ईश्वरदयाल प्रसाद, दशरथ प्रसाद यादव, अंजनी देवी, रविन्द्र प्रसाद सिंह, लखन मांझी, टुनटुन प्रसाद, किसान सुरेन्द्र सिंह, राजू तिवारी व अन्य लोग थे।
जमीनी विवाद में महिला के साथ मारपीट
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मोरा गांव के राजकिशोर यादव की पत्नी बसंती देवी ने पुलिस को आवेदन देकर अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।पीड़ित महिला ने गांव के ही गुल्टी कुमार,तपेसर यादव,अखिलेश यादव,सुगांती देवी को आरोपित किया है। उन्होंने आवेदन में कहा है की मैं अपने छोटे छोटे बच्चो के लेकर अकेले घर पर रहती हूं और पति प्रदेश में रहकर काम करते है।बुधवार को सभी आरोपियों ने मेरे खेत में माटी काट रहे थे जब हमने उन्हें मना किया तो सभी मिलकर मेरे साथ मारपीट कर घायल कर दिए।जिसके बाद पड़ोसियों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराया गया। इस संबंध पुलिस ने बताया की महिला के द्वारा दिए आवेदन पर जांच पड़ताल कर आगे की करवाई की जाएगी।
नलजल के अनियमितता के मामले में पूर्व वार्ड सदस्य गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण , भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
बिलासपुर पंचायत के पंचायत सचिव के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने विलासपुर पंचायत के वार्ड- 7 के पूर्व वार्ड सदस्य व वार्ड कार्यान्वयन समिति के सचिव को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार पूर्व वार्ड सदस्य एवं सचिव को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार पूर्व वार्ड सदस्य ईद महम्मद तथा वार्ड कार्यान्वयन समिति के सचिव शरीफ अंसारी के विरुद्ध पंचायत सचिव केशव चंद उपाध्याय ने नलजल योजना में अनियमितता बरतने का 27 फरवरी 2022 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
यह भी पढ़े
श्री राम कर्मभूमि के लिए अयोध्या की तरह कार्य करना चाहिए-जगदगुरू रामभद्राचार्य जी
निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक
बेगूसराय, कटिहार, मोतिहारी और सीवान में सांस लेना खतरे से खाली नहीं.. एआईक्यू 300 से ऊपर
बिना लैब के ही विज्ञान की पढ़ाई करते सरकारी स्कूलों के विद्यार्थी