भगवानपुर हाट ः  नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत

भगवानपुर हाट ः  नहाने के दौरान तालाब में डूबने से बालक की मौत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान ‚ (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के कौड़िया लिलही निवासी संतोष महतो का 15 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार की मौत रविवार को
गांव के तालाब में स्नान करने के समय डूबकर हो गई । घटना की सूचना साथ में स्नान करने गए
साथी बालको ने अंशु के परिवार को दी । घटनक की सूचना मिलते ही स्वजन एवं ग्रामीण तालाब
के पास पहुंच बालक के मृत शरीर को पानी से निकला । शव से लिपट कर मां बबिता देवी रोती
रही । घटना दोपहर बाद की बताई जाती है । प्रखंड उप प्रमुख श्याम किशोर सिंह उर्फ मुन्ना सिंह
ने बताया कि अंशु कुमार दिन के लगभग ढाई बजे अपने बाल साथियों के साथ कौड़ियां ग्राम स्थित रेलवे स्टेशन के पास अवस्थित तालाब में स्नान करने गया था । जहां वह स्नान करने के दौरान पानी में डूब गया । जिससे उसकी मौत हो गई । घटना की सूचना थाना एवं अंचलाधिकारी
भगवानपुर को दे दी गई है । अंशु कुमार वर्ग आठ का छात्र था । वह मध्य विद्यालय कौड़िया में
पढ़ता था । अंशु चार भाई एक बहन है । वह भाई बहनों में दूसरे नंबर का था ।

 

दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल, चल रहा है इलाज, एक की हालत नाजुक
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान ‚ (बिहार)
एनएच 331 पर शनिवार की देर शाम दो जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में तीन लोग घायल हो गए। सारीपट्टी गांव में हुई सड़क दुर्घटना में सड़क पार कर रही एक महिला बाइक के धक्के से बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला सरी पट्टी निवासी रामयश सिंह की पत्नी प्रभावती देवी बताई जाती है। जबकि इस दुर्घटना में बाइक चालक भाजपा के पूर्वी मंडल अध्यक्ष सुजीत कुमार पांडेय भी गम्भीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सिर में गम्भीर चोटें आईं हैं। स्थानीय लोगों ने तत्काल नजदीक के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया । घायलों में महिला प्रभावती देवी की स्थिति चिंताजनक होने के कारण पटना रेफर किया गया ।वहीं सुजीत कुमार पांडेय को सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया है । को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। वहीं दूसरी घटना में हिलसर में अज्ञात बाइक के धक्के से एक वृद्ध महिला घायल हो गई। घायल महिला हिलसर टोला के रामचन्द्र राय की पत्नी शिवकली देवी बताई जाती है। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

यह भी पढ़े

शादी से पहले लड़का देखने उसके घर पहुंची लड़की, फिर शादी से क्यों कर दिया इनकार?

अचीवर्स जंक्शन पर भोजपुर डीएम राजकुमार की कहानी.

बिहार राज्य अंडर 17बालिका फुटबाल टीम के 20 सदस्सीय टीम में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 8 बेटियाँ चयनित

कैसे चीटियां की गतिविधि बता देती है मानसून कब आने वाला है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!