भगवानपुर हाट – सीओ ने थाने में शिविर लगाकर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
जिलाधिकारी के निर्देश पर थाना परिसर में शनिवावर को सीओ रंधीर कुमार ने शिविर लगाकर जमीन विवाद के मामलों की सुनवाई की। शिविर में दो नये मामले दाखिल हुए। इसमें भीखमपुर के मोहन साह बनाम नौशाद मियां वान हासिम मियां तथा सोन्धानी के चन्द्रिका मांझी बनाम लखन मांझी के मामले दाखिल हुए। सीओ ने इन मामलों में विपक्षी को नोटिस जारी कर अगली तिथि को हाजिर होने का निर्देश दिया। वहीं शिविर में पहले से दाखिल पांच मामलों की सुनवाई की गई। मौके पर सीओ रणधीर कुमार, एसआई जयराम सिंह, अंचल नाजिर बालदेव प्रसाद उपस्थित थे । इस अवसर पर सी ओ ने कहा कि प्रति शनिवार को थाने में शिविर लगा भू विवाद
के मामले की सुनवाई एवं निपटारा से समाज में सरकार के इस प्रयास का अच्छा असर देखा जा रहा है । उन्होंने कहा कि इस शिविर के आयोजन से न्यायालय पर दबाव कम होने लगा है । आम
लोग भी परेशान होने से बच रहे है ।
पांच लीटर देशी शराब बरामदगी के मामले में पति-पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
भगवानपुर बाजार में पांच लीटर देशी शराब बरामदगी मामले में पति-पत्नी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया गया है। गुप्त सूचना के आधार पर एएसआई शशिभूषण कुमार ने शनिवार को भगवानपुर बाजार के श्यामबाबू साह उर्फ कंस के यहां छापेमारी कर घर के पिछले भाग में बिक्री के लिए छुपाकर रखे गए पांच लीटर कच्चा स्प्रिट से निर्मित शराब बरामद किया है। धंधेबाज भागने में सफल रहा। ए एस आई शशिभूषण कुमार ने बताया कि इस मामले में श्यामबाबू साह उर्फ कंस एवं उसकी पत्नी मंजू देवी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
यह भी पढ़े
आ गई रूस-यूक्रेन वॉर की तारीख!
मशरक में आम के पेड़ से लटका मिला अज्ञात युवक का शव, पुलिस जांच पड़ताल शुरू
चोरी के बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा
सुरवाला पंचायत भवन पर आम सभा संपन्न, लोगों ने जताई खुशी