भगवानपुर हाट : टीका उत्सव के चौथे दिन 418 लोगों को दिया गया कोरोना का टीका
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, (सीवान )
कोरोना से बचाव के लिए चलाए गए टीका उत्सव के चौथे दिन 418 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। रविवार से बुधवार तक चले इस टीका उत्सव के दौरान चार दिनों में प्रखंड के 2496 लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। पहले दिन रविवार को 1041 लोगों को, दूसरे दिन 857 लोगों को, तीसरे दिन मात्र 180 लोगों को तथा चौथे दिन बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती को 418 लोगों को विभिन्न टीकाकरण केन्द्रों में कोरोना का टीका दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र(भगवानपुर सीएचसी), अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र(एपीएचसी) मलमलिया, स्वास्थ्य कल्याण केन्द्र(एचडब्ल्यूसी) महम्मदा, मिरजुमला, मोरा व अरुआं में टीकाकरण केन्द्र काम कर रहे हैं। इनमें से किसी भी टीकाकरण केन्द्र पर 45 वर्ष के ऊपर का कोई भी व्यक्ति कोविड का टीका ले सकते हैं। टीका उत्सव के तीसरे दिन सुई की आपूर्ति नहीं होने से सबसे कम टीकाकरण हुआ। टीका उत्सव के चौथे दिन बुधवार को सीएचसी में 167, मलमलिया में 25, महम्मदा 100, मिरजुमला में 50, मोरा में 30 व अरुआं में 46, कुल 418 लोगों ने कोरोना का टीका लिया।
मारपीट के मामले में पांच पर प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, (सीवान )थाना क्षेत्र के मछगरा दुबे में हुई मारपीट के मामले में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है। इस मामले मे अमर साह के आवेदन पर मारपीट करने के आरोप में अतुल दुबे, बिट्टू दुबे, धर्मेंद्र दुबे सहित पांच के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बताया जाता है कि गेहूं की दंवनी को लेकर सोमवार को मारपीट हुई थी। प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले का जांच कर रही है।
आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, (सीवान )
थाना क्षेत्र सरहरी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर एक एसी/एसटी कांड के आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार आरोपी गांव के रणधीर सिंह उर्फ पप्पू सिंह है। इनके खिलाफ रामपुर महेश के मोहन मांझी ने इनके खिलाफ एसी/एसटी के तहत कांड दर्ज कराया था।इसकी सूचना देते हुए थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आरोपी को एएसआई शशिभूषण कुमार सिंह ने गिरफ्तार किया था। जिसे बुधवार को जेल भेजा गया है।
यह भी पढ़े
पचबेनिया स्कूल के शिक्षक रविरंजन कोरोना से संक्रमित
बिजली के सर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से लगी आग मे दो घर जला
झारखंड में अंत्येष्टि के लिए श्मशान घाट पर घंटों करना पड़ रहा इंतजार.