भगवानपुर हाट: दो पक्षों में हुई मारपीट में चार घायल,दो रेफर
श्रीनारद मीडिया, एम साावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गोपालपुर बरौरा गांव में दो पक्षों में रविवार को हुई मारपीट में चार लोग घायल हो गए ।घायलों में मुनेश्वर राम,चंदन राम,नेहा कुमारी व विकास राम शामिल है।सभी घायलों को इलाज के लिए सीएसची भगवानपुर लाया गया।जहाँ पर चिकित्सकों ने घायल विकास राम व नेहा कुमारी की स्थिति चिंताजनक होने के कारण सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।दो पक्षों में मारपीट की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने अन्य अधिकारियों के साथ पहुच त्वरित करवाई करते हुए दूसरे पक्ष से पांच लोगों को हिरासत ले लिया है।घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बीते 24 अप्रैल को सुग्रीव राम के घर तिलक आया था। जिसमे टेंट वाले जीतू कुमार 25 अप्रैल को रोलेक्स को उतार रहा था। इसी बीच सारण जिला के जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोनिया गांव के वकील राय अपनी साइकिल से घर जा रहे थे। सड़क कंजस्टेट होने के कारण इन्हें जाने के लिए रास्ते नहीं मिलने पर दोनों के बीच विवाद हो गई। इस विवाद को लेकर सोनिया गांव के लोगों ने चन्दन राम को सारण जिला के तेलक्षा गांव में घेर कर शनिवार को उस समय मारपीट किया जब वह ताड़ी लेकर आ रहा था। रविवार को सोनिया गांव के लोगों ने गोपालपुर बरौरा गांव घायलों के घर पर पहुच चार लोगों के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। ग्रामीणों ने जब उक्त लोगों को खदेड़ना शुरू किया तो सभी भाग कर एक घर में छुप गए । पुलिस तीन बाइक भी जप्त की है ।स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिस ने त्वरित करवाई नहीं करती तो गांव वाले इन सभी लोगों को घेर कर बड़ी घटना को अंजाम दे देते । थानाध्यक्ष ने बताया पांच लोगो को हिरासत में लिया गया है । आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी
भगवानपुर में 71 का हुआ जांच 17 मिले कोरोना पॉजिटिव
श्रीनारद मीडिया, एम साावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीएचसी में रविवार को रैपिड एंटीजेन किट से 71 लोगो की जांच हुई । जांच 17 पॉजिटिव पाए गए हैं। इसमें से ट्रूनेट से जांच के लिए 5 सैम्पल भेजा गया है। रविवार को 189 लोगो को टीका दिया गया । वहीं शनिवार को 117 लोगो का जांच हुआ था । जिसमे 49 लोग संक्रमित पाए गए थे । 6 सैंपल टू नेट जांच के लिए भेजा गया था । इस तरह से दो दिनों में 188 लोगो
का जांच हुआ । जिसमे 66 लोग संक्रमित पाए गए ।
यह भी पढ़े
शादी के चार महीने बाद पत्नी से भरा दिल, पति ने दोस्तों को दी हत्या की सुपारी
मां को बचाने के लिए मुंह से सांस देती बेटी का वीडियो वायरल, ऑक्सीजन की कमी से मौत
भगवानपुर हाट के पूर्व बीईओ के निधन पर माध्यमिक शिक्षक संघ ने शोक जताया
किसी भी पार्टी के लिए चुनाव प्रबंधन का काम अब नहीं करेंगे प्रशांत किशोर
करीब 76 करोड़ में बेची गई दुनिया की दूसरी सबसे महंगी नंबर प्लेट
शिक्षक नेता व वरिष्ठ पत्रकार के सेवानिवृत्त शिक्षक पिता का निधन