भगवानपुर हाट ः नालंदा में पकड़ा गया खैरवा का बदमाश
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
नालंदा पुलिस ने हरनौत में बीते दिनों एक हुई डकैती का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल बदमाश सिवान जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र के खैरवा निवासी योगेन्द्र महतो उर्फ मास्टर बिक्रम को गिरफ्तारी की खबर जैसे ही मंगलवार को उसके गांव में पहुंची लोगो में चर्चा का विषय बन गया ।
नालंदा पुलिस योगेन्द्र को गिरियक से लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है । बताया जाता है कि योगेन्द्र को सिवान , सारण , गोपालगंज। पटना , गया , भागलपुर पुलिस को कई मामले में तलाश है । ग्रामीणों के अनुसार योगेन्द्र बहुत पहले से गांव आना जाना छोड़ दिया है ।
उसके माता पिता का निधन हो गया है ।
एसएफसी गोदाम पर खड़ी ट्रक से चावल चोरी के मामले प्राथमिकी दर्ज
दो ट्रक चालक नामजद किए गए दो अज्ञात
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सिवान (बिहार)
प्रखंड परिसर में स्थित एसएफसी के गोदाम पर खड़े अनाज भरे ट्रक से चावल की चोरी के मामले में दो ट्रक चालक तथा दो अज्ञात उपचालक के खिलाफ रविवार को प्राथमिकी दर्ज किया गया है।दर्ज प्राथमिकी में ट्रक चालक प्रदीप कुमार व दूधनाथ गौड़ के खिलाफ नामजद प्राथमिकी सहित दो अज्ञात उपचालक के खिलाफ एमओ शैलेन्द्र कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराया है।ज्ञात हो कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार गुरूवा र की रात्रि में छापेमारी कर एसएफसी के गोदाम पर लगे ट्रक से चोरी करते एक पैकेट चावल को बरामद किया था।वही पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही चोर फरार हो गए थे।पांच दिनों तक मैराथन जांच पड़ताल करने बाद एमओ के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई । पुलिस मामले की जांच में जुटी है ।
यह भी पढ़े
चंदौली में खर्राटा मारने वाले अध्यापक बृजेश सिंह पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड
Raghunathpur: चेहल्लुम के मौके पर अकीदतमंदो ने आग के अंगारों पर चलकर मनाया मातम
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री के महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा पचरूखी पहुंचे