भगवानपुर हाट की खबरें :   सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल

भगवानपुर हाट की खबरें :   सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के ब्रह्मस्थान गांव के सेवानिवृत शिक्षक सुदामा द्विवेदी का 34 वर्षीय पुत्र अभय कुमार द्विवेदी उर्फ छोटू शनिवार को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में घायल युवक के पिता ने बताया कि शनिवार की सुबह बाइक से वह अपने ससुराल गोपालगंज जा रहा था। तभी रास्ते में ब्रजकिशोर हाल्ट के पास किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।

इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं। स्थानीय लोगों ने उसे तत्काल पड़ोस के एक डॉक्टर से इलाज कराया और घरवालों को सूचना दी। घरवाले उसे भगवानपुर के एक डॉक्टर के यहां ले गए लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना एम्स रेफर कर दिया। फिलहाल उसका पटना एम्स में इलाज चल रहा है।

 

मारपीट की प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव के रजनीश कुमार के आवेदन पर शनिवार को गांव के ही अभिषेक कुमार के विरुद्ध मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज की गई है ।

 

पनियाडीह में महिला के मौत पर पति सहित सात लोगों पर हत्या का प्राथमिक की दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):

सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के सराय पड़ौली पंचायत के पनियाडीह गांव में बुधवार के दिन एक महिला का शव उसके घर के एक कमरे से संदिग्ध स्थिति में पुलिस ने ग्रामीणों के सूचना पर बरामद की थी । पुलिस शव को पोस्टमार्टम करा उसके परिजनों को सौप दी थी । इस घटना के बाद गांव में तरह तरह की चर्चा शुरू हो गई थी । मृत महिला के मायके वाले इसे आत्म हत्या का आरोप लगा रहे थे ।

महिला अमोद सिंह की 30 वर्षीय पत्नी ममता देवी बताई जाती है । जिनका मायके सारण जिले के मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर में है । इस मामले में मृतिका की मां उर्मिला देवी प्रथिमिकी शुक्रवार को दर्ज कराया है। उर्मिला देवी द्वारा दामाद आमोद सिंह भाई प्रमोद सिंह सहित सात लोगों पर गला दबा कर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रथिमिकी दर्ज कराई। इस संबंध में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने बताया की प्रथिमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है ।
प्राथमिकी दर्ज होने के बाद सभी आरोपित फरार बताए जाते है ।

यह भी पढ़े

टीबी मुक्त अभियान – दो दिवसीय दौरे पर आई डब्ल्यूजेसीएफ दिल्ली की टीम, पोर्टेबल एक्स- रे मशीन से हो रही जांच का लिया जायजा:

परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत नई पहल किट का किया वितरण

पूर्व मुखिया समेत दो घरों से लाखों के आभूषण समेत नगदी चोरी

क्या संविधान में राज्यपाल जी को विशेष छूट (इम्यूनिटी) है?

एयरपोर्ट पर अफगानिस्तान की महिला राजनयिक के पास से मिला तस्करी का 18.6 करोड़ का गोल्ड

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!