नीट की परीक्षा में आकांक्षा को मिला 642 अंक
भाजपा नेता ने नीट की परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले क्षेत्र के बच्चों को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार):
नीट यूजी 2022 की परीक्षा में प्रखंड क्षेत्र के माघर-बाइस कट्ठा गांव के शंकर मिश्रा की पौत्री आकांक्षा मिश्रा ने 642 अंक प्राप्त किया है। उसे ऑल इंडिया रैंक 6142 मिला है। वह अभियंता मनोज कुमार व रीता मिश्रा की पुत्री है।
उसने वर्ष 2018 में सेंट जोसेफ कॉन्वेंट पटना से आईसीएसई बोर्ड से दसवीं की परीक्षा 95.6 प्रतिशत पास की तथा वर्ष 2020 में सीबीएसई बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा 93 प्रतिशत अंकों से पास की।
उसकी इस शानदार सफलता प्राप्त करने पर स्थानीय मुखिया मनमोहन मिश्रा, अंगद मिश्रा व अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त किया है और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस तरह एस अब तक क्षेत्र को छ नए चिकित्सक बनने का राह प्रशस्त हुआ है ।
यह भी पढ़े
21 सितंबर को होने वाली BPSC की प्रारंभिक परीक्षा अब 30 सितंबर को होगी आयोजित
सड़क दुर्घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति हुए घायल
कार्य पट्टिका पर नाम अंकित नही होने की शिकायत
2024 की जंग के लिए भाजपा ने खोले पत्ते, 15 राज्यों में तय किए ‘सेनापति
तकनीकी सहायक ने अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति के बिरुद्ध दर्ज कराई है प्राथमिकी