भगवानपुर हाट की खबरें ः अनु को मिला बीसीईसीई में 104 वां रैंक
विद्यालय परिवार ने मिठाई ख़िलाकर अनु को किया उत्साहवर्धन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
अनु को मिठाई खिलाकर प्रोत्साहित करते गुरुजन
सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के सोंधानी मीरा टोला से आने वाली राम दर्शन पडित की पुत्री अनु कुमारी ने बिहार कम्बाइंड इंट्रेंस कांपटीशन (बीसीईसी ) में राज्य स्तर पर बालिका वर्ग में 104 रैंक लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है ।उसके इस सफलता पर राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के शिक्षकों द्वारा सोमवार को अनु को मिठाई खिलाकर उत्साहवर्धन किया तथा उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की । उसकी प्रारम्भिक शिक्षा गांव के सरकारी नया प्राथमिक विद्यालय मीरा टोला स्कूल से शुरू हुई ।राजकीय मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान से मध्य विद्यालय पास करने के बाद एस एस उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज भगवानपुर से मैट्रिक एवं इंटर पास की ।अपने सफलता का श्रेय माता रीना देवी पिता राम दर्शन पडित तथा गुरुजनों को दी है ।उसे बधाई देने वालो में शिक्षक श्रीकांत सिंह,विनय सिंह, अवधेश सिंह,संजय जी,महेश कुमार,सुल्तान अब्बासी, आदि शामिल थे ।
वार्ड के तीन व पंच के एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र अस्वीकृत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड में नौवें चरण में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर दाखिल किए नामांकन पत्रों की समीक्षा के दौरान वार्ड सदस्य के तीन प्रत्याशियों व पंच सदस्य के एक प्रत्याशी का नामांकन पत्र अस्वीकृत कर दिया गया। बीडीओ सह आरओ डॉ. कुंदन ने बताया कि वार्ड सदस्य के लिए भीखमपुर पंचायत के वार्ड संख्या चार की प्रत्याशी नवाबन बीबी व महम्मदपुर पंचायत के वार्ड संख्या सात की प्रत्याशी ललिता देवी का नामांकन पत्र संबंधित जाति का प्रमाणपत्र संलग्न नहीं होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया। जबकि सोन्धानी पंचायत के वार्ड संख्या पन्द्रह की प्रत्याशी सुगंधी देवी के प्रस्तावक के संबंधित वार्ड का नहीं होकर दूसरे वार्ड का होने के कारण नामांकन पत्र अस्वीकृत किया गया है। वहीं पंच सदस्य के लिए खेढ़वां पंचायत के वार्ड संख्या चार के प्रत्याशी उषा देवी का नामांकन पत्र जाति प्रमाणपत्र संलग्न नहीं होने के कारण अस्वीकृत कर दिया गया। संवाद प्रेषण तक नामांकन पत्रों की समीक्षा चल रही थी।
तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से राजगीर सहित बाइक चालक घायल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भगवानपुर मोरा पथ पर सोमवार को एक अनियंत्रित बाइक ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को धक्का मार दिया।जिसमे दो लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय लोग एक निजी अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया । घायलों में एक युवक सहसराँव गांव के प्रमोद चौरसिया वहीं बाइक चालक राजापुर गांव के राहुल कुमार शामिल है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बाइक चालक राहुल कुमार राजपुर से भगवानपुर की तरफ अपनी बाइक से तेज रफ्तार में आ रहा था तथा भगवानपुर की तरफ से मोरा की तरफ बाइक पर कुर्सी लाद कर बेचने के लिए पूर्वी चंपारण जिला के चनपटिया गांव के राजकुमार राम जा रहा था । दोनों आमने सामने अचानक आ जाने से तेज रफ्तार में मोरा की ओर से आ रहा बाइक चालक खुद को बचाने में नियंत्रण खो दिया । जिसके कारण सड़क के किनारे खड़े प्रमोद चौरसिया को धक्का लग गई ।
यह भी पढ़े
क्या हम ‘उड़ता भारत’ में रह रहे हैं?
खिड़की से पान की पीक थूकने पर नाराज युवक ने घर में घुसकर व्यापारी को मार दी गोली.
यूपीएसी में 52 वा रैंक लाने वाले आशीष मिश्रा का कोरैया में हुआ भव्य स्वागत