भगवानपुर हाट की खबरें : लोकसभा चुनाव के व्यय प्रेक्षक ने लेकर चेक पोस्ट का किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
लोकसभा चुनाव को लेकर सारण जिला की सीमाओं पर बनाये गए चेक पोस्ट का सोमवार को निरीक्षण किया गया। निर्वाचन आयोग के व्यय प्रेक्षक ने प्रखंड के पदाधिकारियों के साथ भगवानपुर प्रखंड के एनएच 331 पर सारण जिले के सहाजितपुर थाना सीमा के पिंडरा एवं एनएच 227 ए पर मसरक थाना सीमा पर हसनपुरा में बने चेक पोस्ट का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उनके साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमार विशाल, अंचलाधिकारी धीरज कुमार पांडेय, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल तथा चेक पोस्ट पर तैनात दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
” दस्तक ” के तहत घर घर मतदाताओं को किया गया जागरूक
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
आसन्न लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए ” दस्तक ” कार्यक्रम के तहत सोमवार को बी ई ओ श्रवण कुमार बीएलओ राजेश कुमार के नेतृत्व में पंचायत कर्मियों एवं छात्र छात्राओं द्वारा घर घर पहुंच जागरूक करते हुए मतदान जरूर करने का आह्वान किया गया। इसके लिए “स्वीप” के तहत आज प्रखंड के सभी मतदान केन्द्र क्षेत्रान्तर्गत गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
25 मई को महाराजगंज लोकसभा चुनाव का होने वाला आम चुनाव को लेकर यह अभियान चलाया गया ।
70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,दो फरार
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट ( सिवान ):
सीवान जिला के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के बिलासपुर बाजार पर शराब तस्करी के लिए भारी मांत्रा में रखी गई शराब की मिली गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल ने दल बल के साथ पहुंच छापेमारी कर 70 लीटर कच्चा स्प्रिट के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया।गिरफ्तार तस्कर थाना क्षेत्र के नवाटोला गांव के चंद्रिका शर्मा बताया जाता है।पुलिस छापेमारी की भनक लगते ही गिरफ्तार तस्कर के दो सहयोगी तस्कर सारण जिला के मसरख थाना क्षेत्र के बलिविशुनपुरा गांव मंटू सिंह और छोटू मांझी फरार हो गया।थानाध्यक्ष ने बताया की तीनो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार तस्कर को सोमवार को जेल भेजा गया तथा फरार दोनो तस्करों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है ।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : लोकसभा प्रत्याशी अवधबिहारी चौधरी के लिए तेजस्वी ने मांगा वोट
न्यायालय में फर्जी साक्ष्य देने आया साक्षी सहित पांच को जेल
रघुवंशी अवधिया क्षत्रिय समाज ने दिया अपना उम्मीदवार, पहचान तक जारी रहेगा संघर्ष
सिसवन की खबरें : वैशाखी शिवरात्रि को लेकर मेंहदार मंदिर में लगी भक्तों की भीड़
बिहार में नीट परीक्षा पेपर लीक मामला
यूपीएससी में हिन्दी माध्यम वालों का दस वर्षों से क्यों गिर रहा सफलता का ग्राफ