भगवानपुर हाट की खबरे :   मंत्री जनक राम का मोरा बाजार पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

भगवानपुर हाट की खबरे :   मंत्री जनक राम का मोरा बाजार पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  (बिहार )

सीवान जिले के भगवानपुर हाट  प्रखण्ड के मोरा बाजार पर बिहार सरकार के खान एवं भूतत्व मंत्री जनक राम का स्वागत भाजपा जिला मंत्री अवधेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया । मंत्री श्री राम एक निजी समारोह में भाग लेने गोविंदा पुर जा रहे थे । इस मौके पर उन्होंने कहा बिहार सरकार प्रदेश में कानून का राज्य स्थपित किया है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार निरंतर विकास के मार्ग पर बढ़ रहा है । उन्होंने कहा कि शिक्षा , स्वास्थ्य , सड़क , बिजली तथा पानी जैसी मूलभूत सुविधा सबको सामान्य रूप से मिल रहा है । आज विद्यालय भवन , शिक्षक सभी जगह है । अस्पतालों में दवा एवं चिकित्सक है । सभी घरों को बिजली मिल रही है । सड़क का जाल बिछा गया है । अपराध करने वाले बख्से नहीं जाएंगे । उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी के विस्तार के लिए काम करने की राय दी । करोना के बढ़ते प्रकोप पर कहा कि गाइड लाइन का सभी करे पालन । मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष प्रफुल्ल राज पांडेय,नीरज सिंह, अमिताभ कुमार सिंह ,मनोज चौबे, शंभु सिंह, अमित सिंह, पप्पू चौधरी , भरत चौधरी सुजीत पांडेय , हरेंद्र मांझी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

 

आधा दर्जन पाए गए संक्रमित

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  (बिहार )

करोना अब तेज गति से अपना विस्तार करने लगा है । जैसे जैसे करोना जांच का कार्य की की
रफ़्तार बढ़ रही संक्रमितों की संख्या में इजाफा होना शुरू हो गया है । शुक्रवार को सामुदायिक
स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान आधा दर्जन लोग संक्रमित पाए गए । संक्रमित पाए गए एक व्यक्ति पनिया डीह का रहने वाला है । जबकि दूसरा व्यक्ति बिलासपुर गांव का है ।वहीं मघरी एक ही परिवार के चार लोग संक्रमित पाए गए । जिसमे एक व्यक्ति का ट्रवलिंग हिस्ट्री पटना से
दो दिन पूर्व आने का रहा है । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि पॉजिटिव पाए गए सभी लोगो को अस्पताल से दवा दे । होम आइसोलेशन में रहने का सलाह
दिया गया । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना बी डी ओ को से दी गई है ।

 

पांचवा दिन भी फ्लेरिया जांच के लिए लिया गया ब्लड सेंपल

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  (बिहार )

नाइट ब्लड सेंपल जांच अभियान के आखरी व पांचवे दिन शुक्रवार को भी गांवो के फ्लेरिया
रोग का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के सहायक लैब टेक्नीशियन तथा स्वास्थ्य कर्मियों
ने रामपुर पांडेय टोला में ब्लड का सैंपल लिया । प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार
ने बताया कि इस अभियान में सहायक लैब टेक्नीशियन ललन राम , क्षेत्रीय मलेरिया कार्यकर्ता
उपेन्द्र कुमार सिंह तथा स्वास्थ्य कर्मी गोलू कुमार शामिल है ।
सभी लोगो के ब्लड सैंपल को जिला में जांच हेतु भेज दिया गया ।

 

करोना पॉजिटिव मिलने पर अस्पताल प्रशासन अलर्ट अस्पताल में हुआ छिड़काव

श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान  (बिहार )

विगत तीन दिन से करोना संक्रमितों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रशासन अलर्ट
हो गया है । अस्पताल में काफी सतर्कता बरती जा रही है । मास्क लगाने तथा सोशल डिस्टेंसिंग
पर पूरा ख्याल रखा जा रहा है । बुधवार को जैसे ही आधा दर्जन करोना संक्रमित लोग पाए
गए ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर पूरे अस्पताल परिसर , रजिस्ट्रेशन काउंटर , आऊट डोर , नर्स रूप , डाक्टर रूम , शौचालय आदि में सोडियम हाईपो
क्लोराइड का छिड़काव कराया गया ।

यह भी पढ़े 

पीएचसी में पूर्व विधायक ने लिया कोरोना वैक्सीन  का दूसरा डोज

स्वास्थ्य प्रबंधक ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करने का किया आह्वान

मोबाइल लौटाकर अशरफ ने लूटीं वाहवाहियां, पेश की ईमानदारी का मिसाल

रसूलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीज की हुई मौत

Leave a Reply

error: Content is protected !!